श्रीमती उतमी बाई स्कूल की छात्राएं ओम स्टर्लिंग ग्रुप द्वारा हुई सम्मानित

भिवानी (ब्यूरो): श्रीमती उत्तमी बाई आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की सत्र 2024- 25 की कक्षा बारहवीं की प्रतिभाशाली छात्राओं को ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी हिसार द्वारा जाट धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर भिवानी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर पवन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।उन्होंने ओम स्टर्लिंग ग्रुप के सदस्यों के साथ विद्यालय की 50 छात्राओं को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । विद्यालय की प्राचार्या अनीता बसोतिया को स्पेशल गेस्ट स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस सम्मान समारोह में भिवानी के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें श्रीमती उत्तमी बाई स्कूल की सबसे अधिक छात्राएं सम्मानित हुई । गौर तलब है कि इस वर्ष विद्यालय की 70 छात्राओं ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी थी जिनमें से 42 छात्राओं ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया व पांच छात्राओं ने कंप्यूटर साइंस विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया था । इस सम्मान समारोह का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्सेज से अवगत करवाना था। विद्यालय की प्राचार्या अनीता बसोतिया व प्रबंधकारिणी समिति के सभी सदस्यों ने सम्मानित छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी।