टेक्नोलॉजीसाइन्सहरियाणा

राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में भिवानी मॉडल स्कूल के छात्र चमके

भिवानी, (ब्यूरो): राई स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय सोनीपत में आयोजित 51वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में भिवानी के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के दो होनहार छात्रों, निशांत शर्मा और गगनदीप, ने अपने गाइड टीचर अनिल कुमार अरोड़ा और मनोज कुमार के नेतृत्व में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व किया। विद्यालय की प्राचार्या सविता घणघस ने बताया कि कक्षा 11 के इन छात्रों का मॉडल स्वास्थ्य के क्षेत्र में नयी संभावनाओं को उजागर करता है। छात्रों ने सीआरआईएसपीआर 9 एंजाइम का उपयोग करते हुए एड्स/एचआईवी को समाप्त करने के लिए एक अभिनव समाधान प्रस्तुत किया। इसके साथ ही, उन्होंने इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए तुलसी, आंवला, करी पत्ता और लौंग जैसे पारंपरिक भारतीय आहार की उपयोगिता को प्रदर्शित किया। राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत यह मॉडल दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना। सभी ने इसे उत्कृष्ट और समाजोपयोगी बताया। फास्ट फूड से बचने और स्वस्थ खानपान अपनाने के संदेश को खूब सराहा गया। विद्यार्थियों की इस सफलता पर विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्या सविता घणघस ने छात्रों और गाइड टीचर्स प्रवक्ता अनिल कुमार अरोड़ा और मनोज कुमार को बधाई देते हुए विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों – राकेश रोहिल्ला, राकेश वाधवा, हेमंत कुमार, अमित कुमार, सुशीला और गुरदीप – के योगदान की सराहना की। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता, सन्तोष नागर खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर , सुरेंद्र कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं। यह उपलब्धि भिवानी जिले के लिए गर्व का विषय बनी हुई है।

राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता विद्यार्थी।

Related Articles

Back to top button