
भिवानी,(ब्यूरो): 13वीं हरियाणा यूथ एथलैटिक चम्पीयनशिप 26 फरवरी को करनाल के कर्ण स्टेडियम में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सीमा बुसान ने हैपटाथलॉन व 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीते। शबनम बुसान ने भाला फैंक में रजत पदक जीता। बाबा भैरूनाथ स्पोर्टस एथलैटिक नर्सरी चौ. खेमचन्द स्टेडियम बुसान की दोनों छात्राओं के कोच जयसिंह काली रामना पूर्व जिला खेल अधिकारी ने बताया कि अब दोनों एथलीट मार्च में राष्ट्रीय यूथ प्रतियोगिता में भाग लेंगी। छात्राओं की सफलता पर बाबा पूर्ण नाथ डेरा बुसान में गांव के सरपंच मेहरचन्द, पूर्व डीएसओ विरेन्द्र सिंह, चेतन प्रकाश वर्मा, कृष्णलाल कोच, प्रियंका संडवा ओलम्पियन व चौ. खेमचन्द स्टेडियम के एथलीटों ने फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।