हरियाणा

HAU में आधी रात को बवाल, धरना स्थल से कूलर हटाने को लेकर छात्रों और पुलिस में हुई झड़प, 4 छात्र घायल

हिसार : एचएयू के गेट नं. चार पर धरने पर बैठे छात्रों को पुलिस ने गुरुवार देर रात करीब एक बजे उठा दिया। पुलिस छात्रों को बस में बैठाकर अपने साथ ले गई। पुलिस ने छात्रों के साथ किसान नेता शमशेर नंबरदार, कांग्रेसी नेता अनिल मान, छात्र नेता गुरमीत व साहिल दीप को भी हिरासत में लिया।

इससे पहले गुरुवार को दूसरे दिन दूसरे छह विद्यार्थी क्रमिक अनशन पर बैठे थे। रात 12 बजे छात्रों ने धरनास्थल पर टेंट लगवा दिया। इसके बाद कुछ युवा पुलिस कर्मियों की वीडियो बनाने लगे तो इसको लेकर हॉट टॉक हुई। इसके कुछ देर बाद ही पुलिस ने टेंट हटवा दिया। इससे पहले देर रात करीब साढ़े दस बजे कूलर हटाने को लेकर पुलिस और छात्रों में हाथापाई व धक्कामुक्की हुई। इस दौरान चार छात्रों को चोटें आईं। इसकी सूचना पर कांग्रेस नेता अनिल मान धरने पर पहुंचे थे।

कांग्रेस के शहरी जिला प्रधान बजरंग दास गर्ग भी घायल छात्रों से मिलने देर रात सिविल अस्पताल में पहुंचे। भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की मांग थी कि विवि परिसर में कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे सीएम नायब सैनी उनसे मुलाकात कर मांगों को पूरा करें। छात्रों ने शुक्रवार को मामले में रणनीति बनाने को लेकर मीटिंग करने का भी ऐलान किया था। सीएम नायब सैनी विश्व उद्यमिता दिवस पर एचएयू के ही आईजी ऑडिटोरियम में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए एचएयू के गेट नंबर चार पर बुधवार को ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। छात्र बीती रात भी धरने पर बैठे रहे थे। उनकी मांग थी कि जिन आठ मांगों पर सहमति बनी थी, उसमें वीसी को छुट्टी पर भेजने व जांच कमेटी बनाए जाने की मांग पूरी नहीं हुई है। धरनारत विद्यार्थी सीएम से मिलना चाहते थे।

Related Articles

Back to top button