मॉडल स्कूल खरक खुर्द में छात्र-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरक खुर्द में छात्र अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया । इस संगोष्ठी में छात्र व अभिभावकों का स्कूल प्रांगण में तिलक स्वागत किया व अभिभावकों द्वारा अपने बच्चें की शिक्षण संबंधी जानकारी ली गई। इस अवसर पर अभिभावकों ने अध्यापकों के साथ अपने बच्चों के भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की व अध्यापकों द्वारा बच्चों की शिक्षण संबंधी पूर्ण जानकारी दी गई। अभिभावकों ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार की छात्र-अभिभावक संगोष्टी का आयोजन करने से अभिभावकों का स्कूल के प्रति व अध्यापको के प्रति एक सकारात्मक संदेश मिलता हैं। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य प्रतीक जांगड़ा, स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य सुरेश जांगड़ा, कर्मवीर सांगवान, परमिंदर मदेरणा व राज कुमार परमार उपस्थित रहे। संगोष्टी के समापन पर प्रधानाचार्य प्रतीक जांगड़ा ने अपने वक्तव्य में कहा कि समय-समय पर स्कूल में इस प्रकार की छात्र-अभिभावक संगोष्टी का आयोजन होता रहेगा और छात्रों के शिक्षण संबंधी पूर्ण जानकारी अभिभावकों को साझा होती रहेगी। स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य सुरेश जांगड़ा ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार की छात्र-अभिभावक संगोष्टि का आयोजन एक सराहनीय पहल है जो अभिभावकों को अपने बच्चें के शिक्षण संबंधी पूर्ण जानकारी प्रदान करती है और अभिभावकों व अध्यापको में एक आपसी लगाव बना रहता है। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित रहे।