ठाणे में ट्रैफिक पुलिस से भिड़ा छात्र, चालान काटने वाली पुलिस गाड़ी पर उठे सवाल

महाराष्ट्र के ठाणे से ट्रैफिक पुलिसकर्मी और एक छात्र के बीच चालान को लेकर विवाद का मामला सामने आया है. दरअसल, बिना हेलमेट सफर करने पर पुलिसकर्मी ने छात्र का चालान काट दिया था, लेकिन जब छात्र ने देखा कि ट्रैफिक पुलिस खुद नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए स्कूटी पर सफर कर रही हैं तो उसने दौड़कर उनकी स्कूटी को रोक लिया. इस दौरान वह पुलिस की स्कूटी की नंबर प्लेट को लेकर सवाल करने लगा है, जिसमें नंबर नहीं लिखाहुआ था.
यह घटना अंबिकानगर, वागले एस्टेट (ठाणे) में हुई, जहां दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने एक छात्र का हेलमेट न पहनने पर चालान काट दिया. बाद में छात्र ने दोनों पुलिसकर्मियों को नियमों के विरुद्ध गलत नंबर प्लेट वाली स्कूटी चलाते हुए पकड़ लिया. इस पर पुलिसकर्मियों और छात्र के बीच तीखी बहस हो गई. मामले की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई, जिन्होंने जांच शुरू कर दी.
ट्रैफिक पुलिस और छात्र के बीच विवाद
पुलिस और छात्र के बीच हुई तीखी बहस का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक युवक स्कूटी सवार दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का पीछा करता दिख रहा है. पीछा करते देख पुलिस ने स्कूटी रोक ली, जिसके बाद दोनों के बीच मराठी में बहस हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस जिस स्कूटी को चला रही थी, उसकी नंबर प्लेट सही नहीं थी. युवक ने उन्हें रोका और पूरी घटना का वीडियो बना लिया.
जांच में जुटी पुलिस
युवक ने जब पुलिसकर्मियों से कहा कि आप खुद नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, तो ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि वे स्कूटर को जब्त करके थाने ले जा रहे हैं. हालांकि, युवक ने स्कूटी पर पुलिस का स्टीकर लगा होने का दावा किया. पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग ट्रैफिक पुलिस से स्पष्टीकरण मांग रहे हैं. वहीं, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.




