बिहार

बिहार चुनाव प्रचार के दौरान बाहुबली अनंत सिंह का मंच टूटा, बाल-बाल बचे नेता

बिहार विधानसभा चुनाव में हॉट सीट में शुमार होने वाली मोकामा विधानसभा सीट से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल मोकामा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे बाहुबली उम्मीदवार अनंत सिंह उस वक्त मंच से गिर गए, जब उनके समर्थक चुनाव प्रचार के दौरान नारेबाजी कर रहे थे. एकाएक अनंत सिंह का मंच टूटने के बाद से मौके पर हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को बाहुबली अनंत सिंह मोकामा के पूर्वी इलाके में अपना संपर्क अभियान चला रहे थे. इसी क्रम में अनंत सिंह रामपुर डूंगरा गांव में पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थकों ने उनके लिए एक छोटा सा मंच बनाया था. बताया जा रहा है कि इस बीच अनंत सिंह के वहां पहुंचने के बाद उनके समर्थकों ने उनसे भाषण देने का अनुरोध किया. इसके बाद मंच पर अनंत सिंह के साथ एक के बाद एक कई समर्थक चढ़ गए.

भाषण देते समय अचानक टूट गया मंच

बताया जा रहा है कि समर्थकों ने बारी-बारी से अपने भाषण देने के क्रम को जारी रखा. इस दौरान अनंत सिंह के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी पक्ष में जमकर नारेबाजी होती रही. तभी अचानक मंच पर समर्थकों के भार से मंच अचानक टूट गया और अनंत सिंह देखते ही देखते ही जमीन पर गिर पड़े. अनंत सिंह के साथ उनके समर्थक और सुरक्षा बल भी जमीन पर गिरे थे. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. आनन-फानन में समर्थकों ने अनंत सिंह को उठाया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

जनसभा के दौरान अनंत सिंह के कई समर्थक वीडियो बना रहे थे. सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम का करीब 3 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अनंत सिंह के समर्थक उनके पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील करते दिख रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी, नीतीश कुमार और अनंत सिंह के जिंदाबाद के नारे भी लग रहे हैं. इस बीच अचानक मंच टूट जाता है और अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ मंच से नीचे गिर जाते हैं.

बिहार की हॉट विधानसभा सीट है मोकामा

बता दें कि बिहार की मोकामा विधानसभा सीट अभी राज्य के हॉट विधानसभा सीटों में शुमार है. यहां पर अनंत सिंह जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर अपनी चुनावी दावेदारी को पेश कर रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा है. अनंत सिंह और सूरजभान सिंह बाहुबली हैं. क्षेत्र में दोनों की छवि एक जैसी ही है. इसलिए इस बार मोकामा विधानसभा सीट पर काफी कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button