न्यूजीलैंड की धाकड़ प्रदर्शन, 3 दिन में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दूसरे मैच में दोनों टीमों का आमना-सामना वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में हुआ. इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से दमदार खेल देखने को मिला और उसने मेहमान टीम को सिर्फ 3 दिन में ये मुकाबला हरा दिया. कीवी टीम ने इस मैच में 9 विकेट के बड़े अंतर से बाजी मारी, जिसकी सबसे बड़ी वजह उनकी दमदार गेंदबाजी रही. उन्होंने वेस्टइंडीज को दोनों पारियों में बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
फ्लॉप रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो सही साबित हुआ. वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहला पारी में सिर्फ 205 रन ही बना सकी. इस दौरान शे होप ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. वहीं, जॉन कैम्पबेल ने 44 रनों का योगदान दिया. ब्रैंडन किंग ने भी 33 रन और रोस्टन चेज ने 29 रन बनाए. लेकिन बाकी कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. माइकल राय ने भी 3 सफलता अपने नाम कीं. वहीं, जैकब डफी और ग्लेन फिलिप्स को 1-1 विकेट मिला.
पहली पारी में न्यूजीलैंड ने ली बढ़त
इसके जवाब में न्यूजीलैंड की ओर से भी कुछ खास बल्लेबाज देखने को नहीं मिली, लेकिन वह 73 रनों की लीड लेने में कायमाब रही. उसने अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाकर घोषित की. जिसमें मिशेल हे के 61 रन और डेवोन कॉनवे के 60 रनों का सबसे बड़ा योगदान रहा. केन विलियमसन ने भी 37 रन बनाए. वहीं, वेस्टइंडीज के लिए एंडरसन फिलिप ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए और केमर रोच को 2 सफला मिली.
जैकब डफी ने बरपाया कहर
वहीं, दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम पर जैकब डफी कहर बनकर टूटे, जिसके चलते मेहमान टीम सिर्फ 128 रन पर ऑलआउट हो गई. जैकब डफी ने 17.2 ओवर में 38 रन खर्च करके 5 शिकार किए और न्यूजीलैंड के लिए जीत तय कर दी. उनके अलावा माइकल राय ने इस पारी में भी 3 सफलता हासिल कीं. जिसके चलते न्यूजीलैंड को जीत के लिए 56 रनों का टारगेट मिला, जिसे उसने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.




