हरियाणा

आपसी भाईचारे को मजबूत करना होना चाहिए पहला कर्तव्य : सरपंच राजेश कुमार

गांव प्रेमनगर में चार समितियों ने मिलकर चलाया विशेष सफाई अभियान

भिवानी (ब्यूरो): हरियाणा दिवस के अवसर पर गांव प्रेमनगर की चार सामाजिक समितियों ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक की शपथ ली और गांव में संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में ग्राम विकास एवं शिक्षा समिति, डा. भीमराव अंबेडकर महासभा, महर्षि वाल्मीकि युवा शक्ति समिति और राजकीय उच्च विद्यालय प्रेमनगर की स्कूल प्रबंधन समिति शामिल रही। कार्यक्रम में ग्राम शिक्षा समिति प्रेमनगर व अंबेडकर महासभा प्रेमनगर के प्रैस सचिव व प्रवक्ता पूर्व प्राचार्य रमेश बूरा ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक की शपथ दिलाई। सरपंच राजेश कुमार ने कहा कि आपसी भाईचारे को मजबूत करना अपना पहला कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने अभियान में शामिल स्वयंसेवकों से हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना को ढृढ़ बनाने का आह्वान किया और गांव की चारों समितियों को गांव के विकास के लिए एकजुट होकर सराहनीय कार्य करने की पहल पर सभी को बधाई दी। इस अवसर पर प्रधान जोगेंद्र सिंह, जयबीर बरवर, दलबीर गोठवाल, गोविंदा, सारिका हैडिमिस्ट्रेस, सोनिया, मा.र राज सिंह, जगपाल प्रधान, भंवर सिंह, मा. संदीप, कोच रमेश, कोच मंजीत, अमित, योगेश, सोनू, बीर सिंह, वेदपाल, बलबीर, सत्यम, भूप सिंह समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button