अज़ब प्रेम की गज़ब कहानी : शादी के पांच साल बाद पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की माँ की शादी उसके प्रेमी के साथ करवा कर हलचल मचा दी
शादी के पांच साल बाद एक लव स्टोरी को मुकाम हासिल हुआ। इस बीच दो बच्चे भी पैदा हो गए
राष्ट्रीय न्यूज़ डेस्क । नई दिल्ली। एजेन्सी। बिहार के बेगूसराय से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। शादी के पांच साल बाद एक लव स्टोरी को मुकाम हासिल हुआ। इस बीच दो बच्चे भी पैदा हो गए। एक दूसरे से दूर हो चुके प्रेमी-प्रेमिका फिर से मिल कर एक हो गए। दोनों को मिलाने वाला कौन है, यह जानकर आप चौंक पड़ेंगे। मामला जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के दहिया गांव की है।
दरअसल महिला के पति ने ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करवा कर हलचल मचा दी। जानकारी के मुताबिक महिला दो छोटे बच्चों की मां है जिन्हें छोड़कर अपने प्रेमी के साथ जाना चाहती थी। मामला बेगूसराय जिले के दहिया गांव का है। लोगों ने बताया कि काजल नाम की इस युवती का मंसूरचक थाना इलाके के आधापुर के राज कुमार ठाकुर के साथ प्रेम संबध था। लेकिन साल 2018 में उसकी शादी दहिया गांव के अजय कुमार के साथ हो गई। दोनों के दो बच्चे भी हो गए लेकिन काजल का राजकुमार से संपर्क बना रहा। दोनों छुप छुपकर मिलते थे। एक दिन दोनों को आपत्तिजनक हालत में लोगों ने उन्हें पकड़ लिया।
पत्नी के प्रेम प्रसंग की जानकारी जब पति को हुई तो उसने पूरा खेल ही बदल दिया। उसने फैसला किया कि अब पत्नी को अपने साथ शादी के बंधन से मुक्त कर देगा। अपने घर वालों को मनाया और पत्नी की उसके प्रेमी के साथ शादी कराकर खुशी-खुशी विदा कर दिया। पति ने अपनी पत्नी की खुशी की खातिर पूरे समाज के बीच शिव मंदिर में प्रेमी के साथ उसकी शादी करा दी। अपने दो बच्चों की परवरिश का जिम्मा भी उसने अपने ऊपर उठा लिया।