कपड़ों के कारोबार से जुड़ी रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की कहानी, छोटी बहन ने किया बड़ा खुलासा

रिंकू सिह और प्रिया सरोज की सगाई हो चुकी है. अब जल्दी ही इन दोनों की शहनाई भी बजेगी. इनका विवाह होगा. लेकिन, एक जो क्रिकेट में हैं और दूसरी राजनीति में, उनका मिलन हुआ कैसे? रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की जोड़ी बनी कैसे? इसे लेकर रिंकू सिंह की छोटी बहन नेहा सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपने भाई और होने वाली भाभी के बीच की लवस्टोरी का खुलासा किया है. नेहा सिंह की बातों से पता चलता है कि कपड़े के काम के चलते ही रिंकू और प्रिया की जोड़ी बनी है.
कपड़े के काम ने बना दी जोड़ी
कपड़े के काम ने कैसे रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की जोड़ी जमा दी, नेहा सिंह ने रोहित आर्या के पॉडकास्ट में डिटेल में बताया. ये रिंकू और प्रिया की लवस्टोरी की अनसुनी कहानी है. क्योंकि, इससे पहले ये तो सुना था कि इंस्टाग्राम पर मैसेज और वीडियो के लाइक से दोनों की प्यार की कहानी शुरू हुई थी. लेकिन, उसके पीछे की वजह कपड़े का काम था, उस बारे में छोटी बहन के किए खुलासे के बाद ही दुनिया के सामने आया है.
नेहा सिंह ने पॉडकास्ट में बताया कि उनकी होने वाली प्रिया भाभी की एक बहन अलीगढ़ में ही रहती हैं. उन्हीं के कपड़ों का एक काम था. वो चाहती थीं कि रिंकू भइया उनके काम को लेकर इंस्टा स्टोरी में शेयर करें. इसके लिए प्रिया भाभी ने रिंकू भइया के दोस्त को फोन किया था. उन्होंने बताया कि उस काम को लेकर फिर प्रिया भाभी और रिंकू भइया के बीच भी मैसेज का आदान-प्रदान शुरू हो गया. और, इस तरह दोनों की लवस्टोरी शुरू हुई.
प्रिया रही हैं रिंकू की फैन- नेहा सिंह
ये पूछे जाने पर कि क्या प्रिया पहले से ही रिंकू सिंह की फैन रही हैं, नेहा सिंह ने कहा कि हां. उन्होंने बताया कि प्रिया भाभी के घर में उनके पापा मैच नहीं देखते. मगर प्रिया भाभी क्रिकेट देखती हैं. और, वो जानती थीं कि कौन है रिंकू सिंह. नेहा सिंह के मुताबिक रिंकू सिंह ने सबसे पहले प्रिया सरोज के साथ प्यार के बारे में अपनी मां को बताया था.
कैसे हैं ननद-भाभी के रिश्ते?
पॉडकास्ट में फिर नेहा सिंह से प्रिया सरोज के साथ उनके रिश्तों पर भी सवाल हुआ? उन्होंने कहा कि उनके और भाभी के बीच रिश्ते काफी प्यारे हैं. भाभी कितनी भी बिजी रहती हों, उन्होंने फोन किया तो वो जरूर उठाती हैं.




