तूफानी ऑलराउंडर का टूटा कंधा, अब इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में खुलेगी किस्मत!

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से हो रहा है. लेकिन, उससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसके धाकड़ ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा को इंजरी हो गई है. SA20 में खेलते हुए फरेरा का कंधा चोटिल हो गया, जिसके बाद उनके टूर्नामेंट में खेलने पर सस्पेंस मंडराने लगा है.
फरेरा का कब, कहां और कैसे टूटा कंधा?
डोनोवन फरेरा को चोट जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच 17 जनवरी को खेले मुकाबले में लगी. उस मैच में जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स से खेल रहे फरेरा कवर बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी एक गेंद को रोकने के लिए उन्होंने डाइव लगाया, जिसमें अपना कंधा चोटिल कर बैठे. फील्डिंक के बाद उस मैच में फरेरा बल्लेबाजी के लिए भी आए मगर कंधे की इंजरी के चलते एक गेंद से ज्यादा नहीं खेल पाए और रिटायर्ड हर्ट होकर चले गए. ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक उनके कंधे में फ्रैक्चर है.
SA20 से बाहर, टी20 वर्ल्ड कप खेलना भी मुश्किल
कंधे के फ्रैक्चर ने डोनोवन फरेरा को सिर्फ SA20 से ही बाहर नहीं किया है बल्कि उनके टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने पर भी तलवार लटका दी है. अगर फ्रैक्चर है तो इस बात की बहुत कम संभावना है कि वो अब टी20 वर्ल्ड कप तक फिट हो सकेंगे. ऐसे में उनके आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर होने के चांस बढ़ गए हैं.
डोनोवन बाहर हुए तो रिकल्टन की होगी मौज
अब सवाल है कि डोनोवन फरेरा अगर बाहर होते हैं तो उनकी जगह लेगा कौन? इस सवाल का जवाब हैं रियान रिकल्टन. इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की साउथ अफ्रीका टीम में नहीं चुना गया है. लेकिन, अगर डोनोवन बाहर होते हैं तो इसके पूरे आसार हैं कि साउथ अफ्रीका टीम में उन्हें जगह मिल सकती है.
रिकल्टन को क्यों मिल सकता है मौका?
अब सवाल है रिकल्टन क्यों है प्रबल दावेदार? इस सवाल का जवाब SA20 में उनके किए प्रदर्शन में छिपा है. SA20 में रिकल्टन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस टी20 लीग में खेली 9 पारियों में 337 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक शामिल रहे हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156 से ऊपर का रहा है और उनके बल्ले से 24 छक्के बरसते दिखे हैं.




