जंग के हालात के बीच अभी से स्टोर कर लें ये 10 खाने की चीजें, तीन महीने नहीं होती खराब

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का महौल. पहलगाम हमले के बाद भारत में पाक पर एक्शन लेते हुए एयर स्ट्राइक की है. इस वजह से पाकिस्तान में हालत बिगड़े हुए हैं. देश में जब भी कोई आपदा या तनाव का माहौल होता है, तो सबसे पहले आम लोगों की जिदंगी पर इसका असर पड़ता है. ऐसे में कहा जाता है कि घर पर रह रहे सभी नागरिक अपनी सेफ्टी और गुजारा करने के लिए हर तरीके से तैयारी कर लें.
इस वक्त जिस तरह का महौल भारत में बन रहा है, उसके देखते हुए अगर आप भी कुछ चीजों को स्टोर करके रखना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. इसमें हम आपको बताएंगे कि अगर जंग के हालत बनते हैं तो घर पर ही किन 10 खाने की चीजों को स्टोर किया जा सकता है, जो लंबे समय तक खराब नहीं होती हैं. चलिए जानते हैं लंबे समय तक रखी जाने वाली 10 जरूरी खानें के आइटम क्या हैं ?