Gamesएक्सक्लूसिव खबरें

स्टीव स्मिथ ने 11 खिलाड़ियों के साथ किया एक जैसा कारनामा, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल श्रीलंका के दौरे है. दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी. स्टीव स्मिथ बतौर कप्तान काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और जमकर रन बना रहे हैं. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान स्टीव स्मिथ ने एक शानदार शतकीय पारी खेली और एक ऐसा कारनामा किया जो क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था.

स्टीव स्मिथ ने किया बड़ा कारनामा

श्रीलंका की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इसके बाद उन्होंने अपनी पहली पारी में 257 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 414 रन बनाने में कामयाब रही. जिसमें स्टीव स्मिथ का सबसे बड़ा योगदान रहा. स्टीव स्मिथ ने 254 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का जड़ा. वहीं, चौथे विकेट के लिए ऐलेक्स कैरी के साथ एक बड़ी साझेदारी भी की.

स्टीव स्मिथ और ऐलेक्स कैरी के बीच 358 गेंदों पर 259 रनों की साझेदारी देखने को मिली. बता दें, ऐलेक्स कैरी 11वें खिलाड़ी हैं जिसके साथ स्टीव स्मिथ ने टेस्ट में 200 रनों की साझेदारी की है. बता दें, स्टीव स्मिथ टेस्ट में इतने खिलाड़ियों के साथ 200 रनों की साझेदारी करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. स्टीव स्मिथ इससे पहले माइकल क्लार्क, क्रिस रोजर्स, एडम वोगेस, शॉन मार्श, जो बर्न्स, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा के साथ भी वह टेस्ट में 200 रनों की साझेदारी कर चुके हैं.

ऐलेक्स कैरी ने भी खेली कप्तानी पारी

स्मिथ के अलावा ऐलेक्स कैरी ने भी इस पारी में शानदार शतक जड़ा. ऐलेक्स कैरी ने 188 गेंदों पर 156 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के जड़े. इसी के साथ उन्होंने एशिया में बतौर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम था. एडम गिलक्रिस्ट ने साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ ही 144 रनों की पारी खेली थी.

Related Articles

Back to top button