Games

श्रीलंका दौरे से पहले स्टीव स्मिथ चोटिल, नहीं भरी उड़ान, पैट कमिंस के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर भी आई बड़ी अपडेट

ऑस्ट्रेलिया की टीम को दो टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका दौरे पर जाना है. 29 जनवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज के कुछ दिन पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इस दौरे पर टीम की कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ कोहनी की इंजरी का शिकार हो गए हैं. बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए फील्डिंग करने के दौरान उन्होंने एक थ्रो किया. उसके बाद ही स्मिथ को इंजरी हुई. वो बहुत पहले से ही कोहनी की समस्या से जूझ रहे हैं. ये उनकी पुरानी चोट है, जो फिर से उभर आई है. वहीं दूसरी ओर रेगुलर कप्तान पैट कमिंस की चोट भी ऑस्ट्रेलिया को निराश करने वाली है.

स्मिथ ने नहीं भरी उड़ान

ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका से पहले दुबई में पांच दिनों की ट्रेनिंग कैंप लगाने वाली है. इसके लिए स्मिथ के अलावा टीम ने उड़ान भर दी है. यानि सिर्फ 15 खिलाड़ी अभी दुबई के लिए निकले हैं. स्मिथ अपने इलाज और रिकवरी के लिए स्पेशलिस्ट के पास जाएंगे. उनकी सलाह के बाद ही वो ऑस्ट्रेलिया से रवाना होंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा है कि वो इस हफ्ते अंत तक टीम के साथ जुड़ सकते हैं.पैट कमिंस पिता बनने वाले हैं. इसके अलावा वो भी एंकल इंजरी से जूझ रहे हैं. इसलिए वो पहले ही श्रीलंका दौरे से बाहर हो गए थे और स्मिथ को कप्तानी दी गई थी.

स्मिथ की चोट समय से ठीक नहीं हो पाती है तो उनकी जगह ट्रेविस हेड पहली बार टीम की कमान संभालते हुए हुए नजर आ सकते हैं. फिलहाल हेड को कंगारू टीम का उप कप्तान बनाया गया है. वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन भी पिछले हफ्ते चोटिल हो गए थे. उनके दाएं हाथ काअंगूठा टूट गया था, जिसकी सर्जरी हुई है. इसलिए श्रीलंका दौरे पर कुहनेमैन के खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है.

चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे पैट कमिंस?

पैट कमिंस ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा गेंदबाजी की थी. इस वर्कलोड के कारण उनके टखने की इंजरी हो गई थी. इसलिए वो श्रीलंका दौरे से पहले ही बाहर हो गए थे. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में उन्हें कप्तान के तौर पर रखा गया है. अब उनकी चोट पर भी बड़ी अपडेट सामने आई है.

रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने चोट से रिकवरी कर ली है. लेकिन अभी रिहैब के लिए वो स्पेशलिस्ट की मदद लेंगे, जिसमें कुछ समय लग सकता है. इसलिए पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में उनके खेलने पर अभी सस्पेंस है. बता दें ऑस्ट्रेलिया की टीम 22 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सफर की शुरुआत करेगी.

Related Articles

Back to top button