अस्थायी शेल्टर होम में आवारा कुत्तों का बधियाकरण और रेबीज़ टीकाकरण शुरू

भिवानी। आवारा कुत्तों की जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। डीसी साहिल गुप्ता के मार्गदर्शन में नगर परिषद प्रशासन द्वारा अस्थायी शेल्टर होम तैयार कराया जा रहा है। भिवानी शहरी क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पकड़ने और बधियाकरण करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इसके अलावा, बवानीखेड़ा, सिवानी और लोहारू शहरी क्षेत्र के लिए भी जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे। जिला नगर आयुक्त गुलजार मलिक ने बताया कि डीसी साहिल गुप्ता के मार्गदर्शन में उचित स्थान पर अस्थायी शेल्टर होम स्थापित किया जा रहा है।
यहां आवारा कुत्तों को लाया जाएगा और उनका बधियाकरण तथा रेबीज का फ्री टीकाकरण किया जाएगा। इसके बाद कुत्तों को उसी स्थान पर छोड़ दिया जाएगा जहां से उन्हें उठाया गया था। उन्होंने बताया कि बधियाकरण और टीकाकरण का कार्य एजेंसी करेगी लेकिन यह पूरी प्रक्रिया पशुपालन विभाग की देखरेख में होगी।




