हरियाणा

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डा. विकास कुमार बने झज्जर के प्रभारी

भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस में संगठनात्मक विस्तार को तेजी देते हुए प्रदेश नेतृत्व ने युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अधिवक्ता डा. विकास कुमार को झज्जर जिले का प्रभारी नियुक्त किया है। यह जिम्मेदारी मिलने पर डा. विकास कुमार ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है और अपनी नई भूमिका को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। अपनी नियुक्ति पर डा. विकास कुमार ने हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी सत्यवान गहलोत और हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा उन पर जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए वह पूरी मेहनत करेंगे और पार्टी के जनहित के एजेंडे को झज्जर जिले के कोने-कोने तक पहुंचाएंगे। गौरतलब है कि डॉ. विकास कुमार के पास संगठन का अच्छा अनुभव है। वह इससे पहले भिवानी से युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के रूप में भी सफलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं। अपनी नई नियुक्ति के संदर्भ में डा. विकास कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि वह भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का पुरजोर तरीके से पर्दाफाश करें।

Related Articles

Back to top button