शिमला की संजौली मस्जिद में नमाज़ पर रोक, वीडियो सामने आते ही 6 पर FIR

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली क्षेत्र में स्थित अवैध घोषित मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोकने के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों में चार महिलाएं भी शामिल हैं. यह घटना शुक्रवार को तब सामने आई जब, विभिन्न राज्यों से आए कई लोग नमाज अदा करने के लिए संजौली मस्जिद की ओर जा रहे थे. जैसे ही नमाजी मस्जिद के पास पहुंचे वैसे ही देवभूमि संघर्ष समिति से जुड़े कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान कुछ महिलाओं ने जमकर हंगामा किया.
मस्जिद को कोर्ट अवैध घोषित कर चुकी है. इसे गिराने का आदेश भी दिया गया है. इसी आधार पर आरोपियों ने सवाल उठाया कि जब मस्जिद को अवैध माना गया है, तो वहां नमाज कैसे पढ़ी जा सकती है. स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और माहौल शांत कराने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने विरोध जारी रखा. उन्होंने नारेबाजी की और नमाज पढ़ने आए मुसलमानों से पहचान पत्र दिखाने की मांग की.
6 महिलाओं सहित 6 के खिलाफ FIR दर्ज
विरोध कर रही महिलाओं ने भी आरोप लगाया कि वे अपने घरों के पास मुसलमानों की आवाजाही नहीं होने देंगी. कुछ लोग घरों के अंदर झांकते हैं. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और कानून-व्यवस्था बाधित करने से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इसमें 4 महिलाओं सहित 6 लोगों का नाम है.
प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील
फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के दौरान और कौन लोग शामिल थे. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे शांत रहें और किसी भी अफवाह या भड़काऊ बातों पर ध्यान न दें. पुलिस लगातार एक्टिव मोड़ में सभी घटनाओं पर नजर बनाए हुए हैं.




