राष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की मौत, 15 हजार की भीड़ में मचा हड़कंप

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा हुआ है. शनिवार सुबह मंदिर में मची भगदड़ में दस श्रद्धालुओं की मौत हो गई. आज एकादशी होने के कारण मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े थे. इससे मंदिर में देखते ही देखते ही भीड़ बढ़ती चली गई और फिर किसी कारण लोग भागने लगे. हादसे के कारणों को लेकर अब कई हैरान करने वाली सच्चाई सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि भगदड़ के दौरान मंदिर में क्षमता से कई गुना ज्यादा श्रद्धालु मौजूद थे. साथ ही उनके लिए वहां प्रॉपर व्यवस्था भी नहीं थी.

काशीबुग्गा में स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार सुबह भगदड़ मच गई. मंदिर में मची भगदड़ में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. कुछ अन्य घायल हो गए. एकादशी होने के कारण आज सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचने लगे थे. मंदिर देखते ही देखते कुछ ही घंटों में खचाखच भर गया. इस दौरान भीड़ ज्यादा होने के कारण रेलिंग टूट गई और श्रद्धालु नीचे गिर गए. बचने की कोशिश में श्रद्धालुओं के भागने के कारण भगदड़ मच गई.

मंदिर में पहुंची कई गुना भीड़

आपको बता दें कि वेंकटेश्वर मंदिर प्रशासन ने 3,000 श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था की थी, लेकिन एकादशी होने के कारण लगभग 15000 श्रद्धालु मंदिर में जमा हो गए. इस दौरान प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम रहा. मंदिर में पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक रही, जिसके कारण मची भगदड़ में दस श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं, कई अन्य श्रद्धालुओं भी घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया.

जानें किसने कराया था वेंकटेश्वर मंदिर का निर्माण

काशीबुग्गा में स्थित वेंकटेश्वर मंदिर 5 एकड़ में फैला हुआ है. स्थानीय लोग इसे छोटा तिरुपति भी कहते हैं. काशीबुग्गा के भक्त हरि मुकुंद पांडा ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था. उन्होंने इस मंदिर के निर्माण के लिए तिरुमाला मंदिर के मॉडल से प्रेरणा ली थी. हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दुख जाताया है. पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवदेनाएं प्रकट की है.

सहायत राशि की हुई घोषणा

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष राहत से मृतक के परिजनों को 2-2 लाख और पीड़ितों को 50-50 हजार रूपए सहयता राशि देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

Related Articles

Back to top button