एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

जबलपुर में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान मंच टूटा, कई लोग घायल

नई दिल्ली, 8अप्रैल। पीएम मोदी ने आज मध्य प्रदेश के जबलपुर में रोड शो किया. पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक मंच अधिक भीड़ होने के चलते गिर गया. इस घटना में करीब पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में पुलिसकर्मी को भी चोटें आई हैं. सभी घायलों को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जबलपुर के पुलिस अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि “पीएम मोदी की रैली जैसे ही गुजरी, भीड़भाड़ के कारण एक शोरूम के पास बना मंच गिर गया. इसमें एक पुलिसकर्मी और तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. सभी को अस्पताल भेज दिया गया.

इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री राकेश सिंह ने कहा, “पीएम मोदी के निर्देश पर मैंने उन लोगों से मुलाकात की, जिन्हें मंच गिरने की घटना में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.” सभी ठीक हैं और घायलों को उचित इलाज दिया जा रहा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे सभी जल्द ठीक हो जाएं.’

Related Articles

Back to top button