श्रीलंका: पीएम मोदी ने अनुराधापुरा रेलवे प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन, राष्ट्रपति दिसानायके के साथ मिलकर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीलंका दौरे का आज आखिरी दिन है. पीएम मोदी आज अनुराधापुरा पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके संयुक्त रूप से महो-अनुराधापुरा रेलवे लाइन सिग्नलिंग सिस्टम का शुभारंभ किया. यह परियोजना भारत सरकार की समर्थित परियोजना है. इसके अलावा उन्होंने महो-ओमानथाई रेलवे लाइन के रेलवे ट्रैक का भी शुभारंभ किया.
दिसानायके के साथ महा बोधि मंदिर पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के साथ श्रीलंका के अनुराधापुरा में जया श्री महा बोधि मंदिर पहुंचे.
पीएम मोदी को मिला ‘मित्र विभूषण’ सम्मान
पीएम मोदी को ‘मित्र विभूषण’ मेडल से सम्मानित किया गया. पीएम मोदी को यह सम्मान भारत और श्रीलंका के बीच ऐतिहासिक संबंधों और गहरी मित्रता को मजबूत करने के प्रयासों को लेकर दिया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के साथ रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और संपर्क में सहयोग को मजबूत करने जैसे सात समझौते किए. पीएम मोदी ने कहा कि भारत-श्रीलंका के सुरक्षा हित समान हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच 7 समझौते
- रक्षा सहयोग
- ऊर्जा क्षेत्र
- स्वास्थ्य और चिकित्सा
- फार्माकोपिया सहयोग
- डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन
- पूर्वी प्रांत के लिए आर्थिक पैकेज
- डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन