एक महिला सहित पांच अन्य ने जरूरत मन्द के लिए किया रक्तदान
भिवानी, (ब्यूरो): इलाज की सुविधा होने के बाद भी कई बार लोगों के जीवन की डोर सिर्फ इसलिए टूट जाती है कि उन्हें समय पर खून नहीं मिलता। रक्तदान से किसी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। आज भी लोग गलत धारणाओं के कारण रक्तदान करने में हिचकते हैं, जबकि रक्तदान करने से रक्तदाता को कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है। यह जानकारी देते हुए शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने बताया की आज भिवानी में आज एक निजी अस्पताल में वायरल फीवर से ग्रस्त मरीज के लिए ओ पोजटिव फ्रेश ब्लड की छह यूनिट जरूरत हुई तो युवती चंचल रानी सहित हरिओम, प्रेमचंद शर्मा, आशीष शर्मा,सुधीर सहित प्रकाशचंद्र ने रक्तदान किया ।शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने शहर के सभी युवा रक्तदाताओं से अपील कि है की दीवाली का त्यौहार आ रहा है, इसलिए सभी रक्तदाता एमरजेंसी रक्तदान के लिए तैयार रहे और सूचना मिलते ही ब्लड बैंक में रक्तदान के लिए आये। शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने युवा रक्तदाताओं को बताया कि रेगुलर रक्तदान करने से व्यक्ति बढ़ती उम्र में भी यंग व चुस्त बना रहता है।उसको हार्ट जैसी गंभीर बीमारी होने की संभावना भी अन्य की तुलना में बहुत कम होती है।।इस अवसर पर मास्टर संदीप सैनी व विनोद मित्तल ने सभी रक्तदाता का आभार व्यक्त किया।




