जियोफेंसिंग आधारित उपस्थिति प्रबंधन प्रणाली आदेशों को वापस ले सरकार: डा. मनीष श्योराण
सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी 28 जुलाई को काले बिल्ले लगाकर जताएंगे रोष 4 अगस्त को एक घंटे रखेंगे वर्क सस्पेंड मांगे पूरी न होने पर 10 अगस्त को बनाई जाएगी आगामी रणनीति
भिवानी, (ब्यूरो): स्वास्थ्य विभाग अधिकारी-कर्मचारी तालमेल कमेटी भिवानी के सदस्यों ने अध्यक्ष डा. मनीष श्योराण की अध्यक्षता में पीएमओ डा. बलवान सिंह के माध्यम से सीएमओ डा. रघुबीर शांडिल्य को मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव हरियाणा सरकार, अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, एमडीएनएचएम हरियाणा सरकार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा के निदेशक के नाम मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र सौंपते हुए डा. मनीष श्योराण व एमपीएचई राज्य प्रधान शर्मीला देवी ने संयुक्त रूप से स्वास्थ्य मंत्री आरतीराव हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार, स्वास्थ्य विभाग हरियाणा चण्डीगढ के पत्र क्रमांक 09/35/2024-6एचबी-11 दिनांक 30 मई 2025 तथा इसी के निरन्तरता में महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा पंचकुला के पत्र क्रमांक 12/25-4 प्रशा.-2025/8774-8818 दिनांक 03-06-2025 के द्वारा चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों को अपनी उपस्थिति जियोफेंसिंग आधारित उपस्थिति प्रबंधन प्रणाली के तहत दर्ज करवाने के आदेशों को वापिस लिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग को समय रहते हुए पूरा नहीं किया गया तो स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी 28 जुलाई 2025 को विरोध स्वरूप काले बिल्ले लगाकर विरोध जताते हुए अपनी सेवाएं देेंगे। इसके बाद 4 अगस्त को सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारी सुबह 10 से 11 बजे तक एक घंटे कार्य का बहिष्कार करते हुए गेट मिटिंग करेंगे और सीएमओ के माध्यम से हरियाणा सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बावजुद भी सरकार व स्वास्थ्य विभाग अपने आदेशों को वापस नहीं लेगा तो 10 अगस्त को पुन एक बैठक बुलाई जाएगी जिसमें आगामी रणनीति बनाई जाएगी। इस अवसर पर डा. सुनील, डा. राकेश खटक, डा. आशिष सांगवान, नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन जिला प्रधान अनिता सोलंकी, सचिव योगेश शर्मा, सरला कुमारी, अनिता, एमपीएचई जिला प्रधान रविन्द्र, जिला सचिव महिपाल, गीता देवी, चंचल, स्टेनो मंजीत, फार्मासिस्ट एसोसिएशन से अनिता, उर्मिला, सुशीला, सरोज, प्रियंका, दुर्गा, अंशुल, अंशु आदि उपस्थित रहे।




