भिवानी पब्लिक स्कूल के खेल मैदान पर हुआ आई एम ए भिवानी के खेल महाकुंभ का आयोजन चौबीस प्रतिस्पर्धाओं का हुआ भव्य आयोजन
महिला टेबल टेनिस में डॉक्टर वंदना पूनिया एकल, युगल, मिक्स्ड में 9 ट्रिपल क्राउन विजेता रही
भिवानी, (ब्यूरो): भिवानी पब्लिक स्कूल के खेल मैदान पर आईएमए भिवानी के खेल महाकुंभ का भव्य आयोजन हुआ जिसमें डॉक्टर्स एवं भिवानी पब्लिक स्कूल के स्टाफ के बीच अनेकों खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुई । मुख्य अतिथि निर्देशिका आशा पाहूजा एवं एडवोकेट पुलकित रहे एवं डॉक्टर नरेश गर्ग प्रधान एवं डॉक्टर राज मेहता सचिव ने स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका अभिवादन किया । एक-एक करके 24 प्रतिस्पर्धा आयोजित हुई । प्रतियोगिता नतीजे निम्न रहे: – महिला टेबल टेनिस में डॉक्टर वंदना पूनिया एकल, युगल, मिक्स्ड में विजेता रही यानी ट्रिपल क्राउन विजेता रही जबकि पुरुष एकल वर्ग में डॉक्टर नरेंद्र तनेजा एवं युगल में डॉक्टर संजय सिंगला एवं डॉक्टर राज मेहता विजय रहे। एकल बैडमिंटन में डॉक्टर मुकेश पंवार विजेता रहे जबकि युगल में मुकेश पवार एवं परीक्षित धीर विजेता रहे। भिवानी पब्लिक स्कूल टीम ने डॉक्टर्स टीम पर थ्रो बाल में विजय प्राप्त की जबकि डॉक्टर्स टीम ने वॉलीबॉल एवं सी तौलिया में विजय प्राप्त की । एबीसीडी रेस में दोनों टीमें संयुक्त विजेता रही ।व्यक्तिगत डॉक्टरों की स्पर्धा गारलेंड रेस में डॉक्टर गुलिया दंपति , तीन टांग दौड़ में डॉक्टर राहुल और तनेजा , नींबू दौड़ में डॉक्टर राठौर, पुस्तक संतुलन , पुरुष स्पर्धा में डॉक्टर मंदीप, महिला स्पर्धा में हिमानी, कोन संतुलन पुरुष में मंदीप , महिला में डॉक्टर साक्षी , म्यूजिकल चेयर में डॉक्टर रेणु, बॉल ड्रिबलिंग में डॉक्टर पुष्कर, प्रीति, 50 मीटर दौड़ में, मंदीप और प्रीति, बच्चों की दौड़ में हार्दिक, मनस्वी, अनन्या विजय रहे । स्कूल टीचर की गारलेंड स्पर्धा में नीशू , वीना, तीन टांग दौड़ में ज्योति एवं राखी विजेता रही । सभी विजेताओं एवं भाग लेने वाले अध्यापिकाओ, डॉक्टरों को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्तिपत्र द्वारा सम्मानित किया गया। खेल स्पर्धा के चेयरमैन एवं संयोजक संस्था के पूर्व प्रधान डॉक्टर करन पूनिया रहे जबकि सभी खेलों के सुचारू संचालन एवं निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉक्टर वंदना पूनिया, ममता पंघाल , मुस्कान, पूनम गर्ग, सुधाकर की अग्रणी भूमिका रही। अंजू शर्मा ,ऋतु मेहता ,मोनिका मुंजाल, प्राचार्य चाँदना , पूनम गर्ग की अथक प्रयासों से एवं उनके निर्देशन में स्कूल स्टाफ की सक्रिय भूमिका की वजह से यह आयोजन अत्यंत सफल रहा ।




