हरियाणा

खेलों से होता है शारीरिक व बौद्धिक विकास: चावला

श्रीमती उतमी बाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया खेल उत्सव

भिवानी (ब्यूरो): स्थानीय नया बाजार स्थित श्रीमती उत्तमी बाई आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खेल उत्सव धूमधाम से मनाया गया । इस उत्सव में कक्षा तीसरी से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम वर्क, नेतृत्व जैसे गुणों को विकसित करना तथा खेल को खेल की भावना से खेलना, समय और गति का अद्भुत समन्वय विकसित करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधन समिति के सचिव सीपी चावला ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण मार्च पास्ट एवं शपथ ग्रहण से की गई ।इस उत्सव में विभिन्न प्रकार की दौड़ जैसे बैग पैक रेस ,जंप रेस ,वन लेग रेस, ऑक्टोपस रेस इत्यादि आयोजित की गई ।छात्राओं ने हरियाणवी संस्कृति की झलक दिखाते हुए सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । दर्शकों को लुभाने के लिए रस्साकशी, मिनी गेम्स का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ छात्राओं द्वारा बाल मेले का भी आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न गेम एवं व स्वादिष्ट व्यंजनों जैसे दही-बड़े, कचोरी, सैंडविच, भेलपुरी इत्यादि की स्टॉल लगाई गई । सीपी चावला व प्राचार्या अनीता बसोतिया द्वारा सभी प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रबंधकारिणी समिति के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम की सराहना की। सचिव श्री चावला ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करते रहना चाहिए क्योंकि खेलों से बच्चों का शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास होता है। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनीता बसोतिया ने सभी विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों में खेल भावना एवं शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूकता उत्पन्न होती है। यह कार्यक्रम श्रीमती मुनेश एवं श्रीमती कृष्णा सेन के कुशल नेतृत्व में किया गया।

 

Related Articles

Back to top button