तनाव दूर करने का माध्यम हैं खेल: निशांत
हरियाणा कोर्ट क्रिकेट प्रीमियर लीग में हिसार ने गुरूग्राम को हराया
हिसार(ब्यूरो): हरियाणा कोर्ट क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 रविवार को कैमरी स्थित क्रिकेट ग्राउंड में संपन्न हुआ। लीग का फाइनल मैच हिसार कोर्ट डायनामाइट्स और गुरूग्राम कोर्ट क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। पहले खेलते हुए गुरूग्राम की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 116 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हिसार कोर्ट की टीम ने महज 15.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 117 रन बनाकर जीत की ट्रॉफी हासिल की। इस लीग में हिसार टीम के कैप्टन राकेश जांगड़ा को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और 6 रन बनाकर नॉट आउट रहे। वहीं, हिसार टीम के खिलाड़ी संदीप वर्मा को मैन ऑफ द सीरिज का सम्मान मिला। बेस्ट बॉलर गुरूग्राम टीम के खिलाड़ी सुमित लाठर रहे। राकेश जांगड़ा ने बताया कि इस लीग का शुभारंभ 1 सितंबर 2025 को हुआ था जिसमें विभिन्न जिला कोर्ट के कर्मियों की 12 टीमों ने हिस्सा िलया था। फाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश निशांत शर्मा, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव कम मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार, सेशन कोर्ट के अधीक्षक राजेश वर्मा, लघु सचिवालय शाखा एसबीआई के मैनेजर अर्जुन सिंह रहे। खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश निशांत शर्मा ने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि तनाव को दूर करने का माध्यम भी हैं। उन्होंने कहा किर हर व्यक्ति को किसी ने किसी खेल में जरूर भाग लेना चाहिए। उन्होंने हरियाणा कोर्ट क्रिकेट प्रीमियर लीग के गठन के फैसले की सराहना करते हुए इसे वर्तमान समय की जरूरत बताया। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।




