बीआरसीएम में हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
बहल,(अजीत सिंगल): बीआरसीएम शिक्षण संस्था के विधि (लॉ) महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बी. ए. एल. एल. बी. प्रथम सेमेस्टर एवं बी. ए. एल. एल. बी. पंचम सेमेस्टर कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपनी हिंदी भाषा और सामान्य ज्ञान की दक्षता का प्रदर्शन किया। हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को आकर्षित व हैरान किया। हिंदी विभाग अध्यक्ष मनोज कुमार की ओर से प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत करवाया गया। निर्णायक मंडल ने अपना निर्णय देते हुए परिणाम घोषित किया गया। हिंदी विभाग अध्यक्ष मनोज कुमार ने विजेताओं को बधाई दी और कहां की इस तरह की प्रतियोगिताओं से हिंदी
भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ती है। विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार शुक्ला ने विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उनकी भुरी- भुरी प्रशंसा एवं सराहना की। इस अवसर पर पवन कुमार सहायक प्राध्यापक अध्यापक एवं दोनों कक्षाओं के समस्त विद्यार्थीगण हाजिर रहे।




