आध्यात्म से मिलती है आत्मीक शांति: सांसद धर्मबीर सिंह
भिवानी,(ब्यूरो): आज के युग में हम जीवन की भाग दौड़ में इतने व्यवस्त हो चुके हैं जिसके कारण हमारा मानसिक संतुलन अस्थीर होता जा रहा है। इससे हमारे अंदर हमेशा तनाव बना रहता है। इसको केवल आध्यत्म से ही दुर किया जा सकता है। यह सांसद धर्मबीर सिंह ने स्थानीय किरोड़ीमल पार्क में गीता जयंती महोत्सव के दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की शाखा सिद्धि धाम द्वारा लगाई गई आध्यात्मिक प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आध्यात्म से हमें आत्मीक व मानसिक शांति तो मिलती ही है इसके साथ-साथ जीवन जीने का मार्ग भी मिलता है। शाखा प्रबंधक राजयोगिनी बीके सुमित्रा व बीके आरती बहन ने सांसद धर्मबीर सिंह का स्वागत किया और चित्रों के माध्यम से आध्यात्म के बारे में जानकारी प्रदान की तथा गीताज्ञान के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर बीके राजेश, बीके भीम सिंह चौहान, बीके आशा, बीके पूनम, बीके मिनाक्षी, बीके नीलम, बीके कल्पना, बीके करूणा, बीके कविता, बीके संतोष, बीके सुशील, बीके सुषमा, बीके सुदेश, बीके मंजू, बीके महेश व मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मवीर आदि उपस्थित रहे।




