![](https://jagatkranti.co.in/wp-content/uploads/2025/02/6bwn12-780x470.jpg)
भिवानी (ब्यूरो): स्थानीय कालुवास मोड़ स्थित सतलोक आश्रम में परमेश्वर कबीर साहेब के 507वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में आज 6 फरवरी में संत गरीबदास महाराज के अमर ग्रन्थ का अखंड पाठ एवं विशाल भंडारे की शुरुआत हो गई है। संत रामपाल महाराज के सानिध्य में आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि आज हरियाणा की संगत के अलावा राजस्थान के श्रद्धालु और परमात्मा प्रेमी भी इस समागम में आ रहे हैं । पूर्ण ब्रह्म कबीर साहेब के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य मे एक आध्यात्मिक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें कबीर साहेब के इस पृथ्वीलोक से सहशरीर सतलोक जाने की लीलाओं का झांकियों के माध्यम से श्रद्धालुओं को ज्ञान दिया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में सर्व धर्मों के पवित्र ग्रन्थ एवं पुस्तकें भी रखी गई हैं जिनमें कबीर साहेब और जगतगुरु संत रामपाल महाराज के द्वारा बताए गए प्रमाण दिखाए एवं उनकी विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है जिससे सर्व समाज इस अदभुत आध्यात्मिक ज्ञान से परिचित हो सके। इस दौरान संत गरीबदास महाराज की अमरवाणी का अखंड पाठ की अमृत वाणी एवं शुद्ध देसी घी से बने हुए मनमोहक भोजन का लाभ आने वाले श्रद्धालु उठा रहे हैं।इस सत्संग समागम एवं विशाल भंडारे का निमंत्रण संत रामपाल महाराज के सानिध्य में सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, निमंत्रण पत्र, पोस्टर एवं अन्य विभिन्न माध्यम के द्वारा सर्व समाज के भाई बहनों को संत रामपाल महाराज जी के शिष्यों के द्वारा भेजा गया है ताकि वो सभी इस सत्संग समागम में आकर परमात्मा के सच्चे ज्ञान से परिचित हो सके और शास्त्रानुकूल भक्ति से जुडक़रअपना कल्याण करवा सके।