धर्म/अध्यात्महरियाणा
गीता जयंती महोत्सव में लगाई जाएगी आध्यात्मिक प्रदर्शनी: बीके सुमित्रा
भिवानी,(ब्यूरो): कुरूक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के तहत भिवानी में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक किरोड़ीमल पार्क में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की शाखा सिद्धि धाम द्वारा आध्यात्मिक स्टॉल लगाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए शाखा प्रमुख राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन ने बताया कि इस स्टॉल के माध्यम से आगंतुकों को गीता ज्ञान के बारे में विस्तृत जानकारी दे उन्हें आध्यात्म के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने आमजनमानस से अपील करते हुए कहा कि वे अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकाल कर इस आध्यात्मिक प्रदर्शनी का लाभ उठाएं।




