कम छलकाएं जाम, वरना Holi 2024 का रंग हो सकता है भंग; इन नियमों का ध्यान रखना जरूरी
हल्द्वानी : होली पर शराब पीने वाले ध्यान दें। आचार संहिता लागू है, इसलिए जाम कम छलकाएं। वरना होली का रंग भंग हो सकता है। पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही है। नियम से अधिक शराब ले जाते पकड़े गए तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
होली पर शराब की बिक्री सामान्य दिनों के मुकाबले बढ़ जाती है, मगर ध्यान रहे कि नियम से अधिक शराब ले जाना आचार संहिता का उल्लंघन है। रामनगर कोतवाल अरुण सैनी व बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के अनुसार, एक व्यक्ति अधिकतम शराब की 11 बोतलें लेकर जा सकता है। इससे अधिक बोतल ले जाना नियम के विरुद्ध है। इसे शराब तस्करी से जोड़कर देखा जा जाएगा। पुलिस आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने को स्वतंत्र रहेगी।
बता दो जरा राधा को होली खेलन आए कान्हा…
हल्द्वानी में रंगोत्सव की धूम मची है। गुरुवार को आश्रय सेवा समिति वृद्धाश्रम में आयोजित पुष्प होली उत्सव में बुजुर्गों का उत्साह देखते ही बना। बच्चों की ओर से भी प्रस्तुतियों दी गईं।
हरिशरणम जन संस्था के प्रमुख रामगोविंद दास भाईजी सहित अन्य उपस्थित रहे। वहीं, सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में होली बैठक कार्यक्रम हुआ। कलाकारों ने कजरी, बरसन लागी बदरिया… आदि गीतों से समां बांध दिया। प्राचार्य मनोज कुमार पांडे, डा. गोपाल दत्त त्रिपाठी, नवीन बेलवाल, जानकी त्रिपाठी, आरती त्रिपाठी, अखिलेश कांडपाल आदि मौजूद रहे।
वहीं, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की महिला सचिव गीता कांडपाल के आवास पर बैठकी होली हुई। यहां प्रमिला पांडे ने द्वार खड़े हैं कांहा बता दो जरा राधा को होली खेलन आए कांहा…, गीता उप्रेती ने ओ कांहा जिद न करो, हमारे कांहा जिद न करो… आदि गीत प्रस्तुत किए। इस मौके पर हेमा बोरा, मंजू रावत, ममता कांडपाल, ममता जोशी आदि मौजूद रहे।
पत्रकार संगठनों की ओर से भव्य आयोजन किए गए। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने नैनीताल रोड स्थित बैंक्वेट हाल में कार्यक्रम किया। गायक गोविंद दिगारी और खुशी जोशी ने होली गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, विधायक सुमित हृदयेश, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विश्वजीत नेगी, योगेश शर्मा, भूपेंद्र रावत, हर्ष रावत रहे।
वहीं, प्रेस क्लब और पर्वतीय पत्रकार महासंघ की ओर से नवाबी रोड स्थित बैंक्वेट हाल में होली कार्यक्रम हुआ। इस दौरान होली गायक रमेश पलड़िया ने गीत प्रस्तुत किए। यहां प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक, भुवन जोशी, गणेश जोशी, गोविंद सनवाल, संजय रावत, राजेश सरकार आदि रहे।
सुबह समोसे, दिन में दाल, छोले या कढ़ी संग भोजन
लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को एमबीपीजी कालेज में रोज अलग-अलग व्यंजन परोसे जा रहे हैं। सुबह चाय-समोसे, ब्रेड-पकौड़े, कचौड़ी, बिस्कुट तो दिन में छोले-चावल, राजमा-चावल व कढ़ी-चावल की दावत चल रही है। स्वीट डिस में कभी गुलाब जामुन तो कभी खीर दी जा रही है।
एमबीपीजी कालेज में रोजाना 500 से 600 कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन संचालित करने सहित विभिन्न तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। चुनाव कार्यालय व एमसीसी कंट्रोल रूम में भी कई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कर्मचारियों को भर पेट सुबह-शाम नाश्ता कराने व दोपहर के भोजन की व्यवस्था के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग को नोडल बनाया गया है। ऐसे में रोजाना 500 से अधिक कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए विभिन्न तरह के व्यंजन बनाए जा रहे हैं। मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के बाद बूथों पर भी उन्हें यहीं से फूड पैकेट पहुंचाए जाएंगे।
वहीं, खाद्य विभाग के पूर्ति निरीक्षक राहुल डांगी ने बताया कि सेक्टर-जोनल मजिस्ट्रेट, स्वीप, एसएसटी, उड़न दस्ता दल आदि के वाहनों में 4000 लीटर डीजल तो 650 लीटर पेट्रोल खर्च हो चुका है। परिवहन विभाग की ओर से मिली गाड़ियों में उन्हें डीजल-पेट्रोल भरने की व्यवस्था का जिम्मा सौंपा है।