उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

तेज रफ्तार ट्रक ने बस में मारी टक्कर, 7 लोगों की दर्दनाक मौत…22 घायल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में अब तक कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है। दरअसल, डग्गामार बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत की वजह से बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बस सवार 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में अब तक कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है। दरअसल, डग्गामार बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत की वजह से बस के परखच्चे उड़ गए।  इस हादसे में बस सवार 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

हादसा उन्नाव के सफीपुर कोतवाली के जमालुद्दीन गांव के पास हुआ है। यहां डग्गामार बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई। बस के अंदर बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त टक्कर हुई उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं। फिलहाल यात्रियों को बस से निकाला गया है। पुलिसकर्मियों के साथ बस के अंदर फंसे यात्रियों का रेस्क्यू किया। |

एक-एक करके जिंदा और मृतकों को निकाला गया
स्थानीय लोगों ने एक-एक करके जिंदा और मृतक लोगों को बस के अंदर से निकाला। इस दौरान पुलिस ने सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया है। फिलहाल घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है। यह हादसा उन्नाव-हरदोई मार्ग पर हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को बरामद कर लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button