प्रशासनहरियाणा

416 टायरों वाले ट्राले के लिए बनाई जा रही है स्पेशल सड़क

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । सिरसा । हि.स. । हरियाणा के सिरसा में घग्गर नदी पर एक भारी भरकम ट्राले को गुजारने के लिए स्पेशल सड़क बनाई जा रही है। 416 टायर वाला यह ट्राला करीब 10 महीने पहले गुजरात के कांडला पोर्ट से चला है। इसमें सवार भारी भरकम मशीनरी को बठिंडा रिफाइनरी में पहुंचाया जाना है।

सिरसा में फिलहाल डबवाली रोड पर बने घग्घर पुल के साथ ही नदी पर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। घग्घर नदी किनारे खड़ा 416 टायर व 39 मीटर लंबा यह ट्राला लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। घग्घर नदी पर बनाई जा रही सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने में एक माह का समय लगेगा, तब तक यह ट्राला यहीं पर खडा रहेगा। मैकेनिकल इंचार्ज रविन्द्र का कहना है कि यह ट्राला पंजाब के बठिंडा में बनी रिफाइनरी में जाना है। इस ट्रक पर एक इक्विपमेंट लोड किया हुआ है, जिसे रिफाइनरी में लगाना है।

Related Articles

Back to top button