सीबीएलयू के स्वर्ण जयंती यूनिवर्सिटी कॉलेज में किया गया पर्यावरण विज्ञान विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
पर्यावरण को सुरक्षित रख कर ही विश्व आगे बढ़ सकता है : डॉ. अश्विनी शर्मा

भिवानी,(ब्यूरो): चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. दीप्ति धर्माणी की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती यूनिवर्सिटी कॉलेज में आज विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी कॉलेज के इन्वायरनमेंट साइंस डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अश्विनी शर्मा ने पर्यावरण विज्ञान विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने व्याख्यान में छात्रों को पर्यावरण अध्ययन पढऩे की आवश्यकता और महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 छात्रों को पर्यावरण के प्रति गहरी चेतना और संवेदनशीलता जगाने के लिए इसके अध्ययन पर विशेष ज़ोर देती है और इसलिए इसे अनिवार्य रूप में पाठ्यक्रम में शामिल भी किया है। उन्होंने छात्रों को पारिस्थितिकी तंत्र को सरल भाषा में समझाया और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में एक छात्र अपनी किस प्रकार भूमिका निभाए इसके लिए प्रेरित किया। व्याख्यान का आयोजन बीसीए. और बीजेएमसी के विद्यार्थियों के लिए किया गया था। जिसमें दोनों विषयों के सभी छात्र उपस्थित रहे। इस व्याख्यान में अतिथि परिचय एवं विषय प्रवेश स्वर्ण जयंती यूनिवर्सिटी कॉलेज के डायरेक्टर प्रो. विपिन जैन ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए विषय को सरल बनाने के लिए देश भर से अनेक विशेषज्ञों द्वारा समय- समय पर व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है, जिससे चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के बच्चे विशेषज्ञों से सीधे जुड़ सकें। उन्होंने छात्रों को अपने पर्यावरण के प्रति कत्र्तव्यों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया। इस व्याख्यान के अंत में स्वर्ण जयंती यूनिवर्सिटी कॉलेज की कोर्डिनेटर डॉ. स्नेह लता शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।