बीएमसी चुनाव में सपा अकेले उतरेगी मैदान में, अबू आजमी ने किया 150 सीटों पर लड़ने का ऐलान

महाराष्ट्र में स्थानीय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है. सपा महाविकास अघाड़ी से अलग हो गई है. इस बाबत महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने कहा कि बीएमसी चुनाव में उनकी पार्टी 150 सीटों पर लड़ेगी. इसके अलावा पूरे महाराष्ट्र में जहां-जहां चुनाव होंगे, वहां समाजवादी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
उधर, राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव की सरगर्मी के बीच मनसे को बड़ा झटका लगा है. अभिनेता रमेश परदेशी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने पुणे के सांसद और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल की मौजूदगी में मुंबई में बीजेपी का दामन थाम लिया है.मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने 6 नवंबर को पुणे में शाखा अध्यक्षों के साथ बैठक की थी.
मैंने RSS की एक तस्वीर अपलोड की थी
इस बैठक के बाद चर्चा तेज हुई कि राज ठाकरे मराठी फिल्म अभिनेता रमेश परदेशी से नाराज हैं. इस पर परदेशी ने खुलासा किया था कि राज साहब मुझसे नाराज नहीं थे बल्कि इसलिए कि मैंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी, उन्होंने ठाकरे स्टाइल में मुझसे तीखी बात की थी. इसके बाद अभिनेता रमेश परदेशी ने एक बार फिर फेसबुक पर एक तस्वीर पोस्ट की. इससे यह कहा जाने लगा कि वह बीजेपी की राह पर हैं. अब उन्होंने भाजपा का झंडा थाम लिया है.
शिंदे की शिवसेना में भी सब कुछ ठीक नहीं
वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. शिवसेना के कई मंत्री नाखुश हैं. इस खबर से राजनीति में हलचल मच गई है. बताया जा रहा है कि यह नाराजगी आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले बीजेपी द्वारा अपने सहयोगी दलों के नेताओं को अलग करने की वजह से है. अब, शिवसेना के ठाकरे गुट के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. खैरे ने कहा है कि 20 विधायक आठ-नौ महीने पहले ही एकनाथ शिंदे का साथ छोड़ने वाले थे.




