एसपी ऑफिस से दुल्हन को उठा ले गए… पहले घसीटा, फिर पुलिसवालों पर दौड़ाई स्कॉर्पियो; देखता रह गया पति

राजस्थान के भीसवाड़ा में जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विवाहिता का उसकी इच्छा के खिलाफ दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने बीच-बचाव करने आए पुलिसकर्मियों पर भी स्कॉर्पियो चढ़ाने का प्रयास किया, जिससे कुछ जवानों को चोटें आई हैं.
कोटड़ी तहसील के लखमणियास के रहने वाले गोपाल लाल जाट ने एसपी को दी रिपोर्ट में बताया कि उसने संगीता कुमारी जाट (निवासी करेड) के साथ प्रेम विवाह किया है. संगीता 5 दिन पूर्व अपनी मर्जी से घर छोड़कर गोपाल के पास आ गई थी. इस मामले में संगीता के परिजनों ने थाना बड़लियास में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.
एसपी ऑफिस से युवती का अपहरण
गोपाल के अनुसार, संगीता बुधवार को अपनी मर्जी से बयान दर्ज करवाने के लिए एसपी कार्यालय स्थित परिवाद शाखा पहुंची थी. वह बाहर इंतजार कर रही थी, तभी शिवराज जाट, कालू जाट और उनके अन्य साथियों ने उसे जबरन पकड़ लिया. संगीता और उसके पति ने शोर मचाया, तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी आरोपियों से पीड़िता को बचाने के लिए दौड़े पड़े.
आरोपी युवक युवती को घसीटते हुए कलेक्ट्रेड की पीछे वाली सड़क पर ले गए, जहां पहले से ही एक काले रंग की स्कॉर्पियो खड़ी थी. पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के आगे आकर रोकने की कोशिश की, तो चालक देवप्रकाश उर्फ देवचंद ने उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. इस हमले में पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं और आरोपी युवती को लेकर फरार हो गए.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से यवुती का अपहरण होने पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए नाकाबंदी की है. वहीं पीड़ित गोपाल लाल जाट ने अपनी पत्नी की जान का खतरा बताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पत्नी को बरामद करने की गुहार लगाई है.




