एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

परिणाम से पहले ही कांग्रेस में CM को लेकर घमासान, Hooda ने दिया बड़ा बयान

विधानसभा चुनावों के परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिल्ली में हैं। सोमवार को उन्होंने हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ मुलाकात की। उन्होंने सीएम पद पर दावा ठोकते हुए फिर दोहराया कि वे न टायर्ड और न रिटायर्ड। विधायकों के मत और हाईकमान के फैसले से ही मुख्यमंत्री तय होगा।

बता दें कि सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने भी दिल्ली में डेरा जमा लिया है।मतदान से एक दिन पहले भी वह दिल्ली में सोनिया गांधी से मिल चुकी हैं। इनके अलावा, रणदीप सुरजेवाला भी केदारनाथ धाम से लौट आए हैं। वह भी आज दिल्ली पहुंच सकते हैं। सोमवार को उन्होंने कहा कि उनके पास प्रदेश का नेतृत्व करने के लिए विजन हैं। उधर पार्टी में बढ़ते घमासान को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने डैमेज कंट्रोल के लिए दो दिग्गज नेताओं महासचिव केसी वेणुगोपाल और अजय माकन को कमान सौंप दी हैं। परिणाम आने के बाद वे दोनों चंडीगढ़ पहुंचेंगे।

Related Articles

Back to top button