सपा ने मेरठ में फिर बदला प्रत्याशी,अतुल प्रधान का टिकट काटकर इनपर खेला दांव
नई दिल्ली,05अप्रैल। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले मेरठ सीट पर दूसरी बार अपना उम्मीदवार बदला है. सपा (SP) ने नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को अतुल प्रधान (Atul Pradhan) की जगह पूर्व महापौर सुनीता वर्मा को प्रत्याशी बनाया है.
अतुल प्रधान को पूर्व में घोषित अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह का टिकट काटकर उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन अब उनके स्थान पर सुनीता वर्मा को टिकट दिया गया है.
सपा ने इससे पहले मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिये भी नामांकन के अंतिम दिन गत 27 मार्च को मौजूदा सांसद एस.टी. हसन का टिकट काटकर वरिष्ठ सपा नेता आजम खान की करीबी सहयोगी पूर्व विधायक रुचि वीरा को उम्मीदवार बनाया था.
मेरठ में 26 अप्रैल को मतदान
मेरठ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा. इस चरण के लिये नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख चार अप्रैल है. मेरठ से बीजेपी ने रामायण धारावाहिक में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले मशहूर एक्टर अरुण गोविल को टिकट दिया है.