World

इमरान खान की जेल स्थित‍ि पर बेटे की नाराज़गी—कहा, “स्वास्थ्य का कोई स्पष्ट अपडेट नहीं”

पाकिस्तान में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर स्थिति अभी भी अस्पष्ट है. परिवार लगातार दावा कर रहा है कि उन्हें इमरान खान से मिलने नहीं दिया जा रहा है. साथ ही परिवार सवाल उठा रहा है कि इमरान खान को काफी बुरे हालातों में रखा जा रहा है. इस बीच अब इमरान खान के बेटे कासिम खान का बयान सामने आया है.

इमरान खान के छोटे बेटे कासिम खान ने एक कड़े सार्वजनिक बयान में आरोप लगाया है कि सरकार उनके पिता को पूरी तरह से आइसोलेशन में रख रही है और परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. एक्स पर किए गए उनके तीखे बयान में उन्होंने कहा कि परिवार के पास इमरान खान के जिंदा होने का कोई सबूत नहीं है और चेतावनी दी कि पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए अधिकारी जिम्मेदार होंगे.

“845 दिनों से जेल में हैं पिता”

कासिम, जो ज्यादातर पाकिस्तान से बाहर रहे हैं और फ्रंट-लाइन राजनीति से दूर रहते हैं, उन्होंने कहा कि इमरान खान 845 दिनों से हिरासत में हैं और अब पिछले 6 हफ्तों से उन्हें मौत की सजा पाए कैदियों वाली कोठरी (death-row cell) में बंद रखा गया है. उन्होंने लिखा, मेरे पिता 845 दिनों से हिरासत में हैं. पिछले 6 हफ्तों से उन्हें एक डेथ सेल में अकेले (solitary confinement) में रखा गया है, जहां पारदर्शिता बिल्कुल शून्य है.

“जिंदा होने का कोई सबूत नहीं”

कासिम ने कहा कि अदालत के आदेशों के बावजूद उनके पिता को बुनियादी अधिकार भी नहीं दिए जा रहे हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, उनकी बहनों को हर मिलने नहीं दिया गया. न कोई फोन कॉल हुई है, न मुलाकात और न ही उनके जिंदा होने का कोई सबूत है. उन्होंने आगे कहा, मैं और मेरा भाई — हम दोनों का अपने पिता से कोई संपर्क नहीं हुआ है.

कासिम ने उठाए कई सवाल

कासिम ने किसी तरह की सूचना न दिए जाने (information blackout) को जानबूझकर किया गया कदम बताते हुए पाकिस्तानी राज्य पर आरोप लगाया कि वो उनके पिता की हालत को छिपा रहे हैं. उन्होंने लिखा, यह पूरी तरह से लगाया गया ब्लैकआउट कोई सुरक्षा प्रोटोकॉल नहीं है. यह उनकी हालत छिपाने और हमारे परिवार को यह जानने से रोकने की एक सोची-समझी कोशिश है कि वो सुरक्षित हैं या नहीं.

उन्होंने चेतावनी दी कि, पाकिस्तानी सरकार और उसके संचालक (handlers) — मेरे पिता की सुरक्षा और इस अमानवीय एकांतवास के हर परिणाम के लिए का, नैतिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरी तरह जिम्मेदार होंगे.

क्या मांग की?

अपील में कासिम ने वैश्विक संस्थानों से हस्तक्षेप की मांग की. उन्होंने कहा, मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय, वैश्विक मानवाधिकार संगठनों और हर लोकतांत्रिक आवाज से तुरंत हस्तक्षेप की अपील करता हूं. उनके जिंदा होने का सबूत मांगें, अदालत की ओर से जिस मुलाकात का आदेश दिया गया है उसे सुनिश्चित किया जाए. इस अमानवीय एकांतवास को खत्म करवाएं और पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय राजनीतिक नेता की रिहाई की मांग करें, जिन्हें केवल राजनीतिक कारणों से कैद में रखा गया है.

इसी के साथ PTI ने भी इमरान खान के प्रूफ ऑफ लाइफ की मांग की है. सरकार की बार-बार की गई आश्वासन के बावजूद PTI ने आधिकारिक जवाब और तुरंत पारिवारिक मुलाकात की मांग की है.

प्रशासन ने क्या कहा?

अडीयाला जेल प्रशासन ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि इमरान को कहीं और ले जाया गया है या उन्हें कोई नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने इन अफवाहों को निराधार बताया. अधिकारियों ने जियो न्यूज को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें पूरी मेडिकल सुविधा मिल रही है. इमरान खान अगस्त 2023 से अडियाला जेल में बंद हैं.

Related Articles

Back to top button