‘सोनम सिर्फ 10 मिनट के लिए…’, राजा रघुवंशी केस में अब दोस्त की एंट्री, खोला भाभी का वो राज, जिससे दुखी रहता था राजा

राजा रघुवंशी केस में अब एक और शख्स की एंट्री हुई है. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि, राजा का का ही दोस्त है. वही दोस्त जिसका वीडियो दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसी दोस्त ने एंकर/होस्ट बनकर राजा और सोनम को शादी से पहले प्रोग्राम में एक दूसरे को वचन देने को कहा था. इस दोस्त ने सोनम को लेकर वो बात बताई जिससे राजा काफी परेशान रहता था.
राजा के दोस्त राज कुलहारे ने बताया- शादी तय होने के बाद राजा और सोनम के बीच दिनभर में सिर्फ 10 मिनट ही बात हो पाती थी. बाकी टाइम सोनम बिजी होने का बहाना मारकर राजा से बात नहीं करती थी.
‘वो सोनम को समझता था’
राजा के इस दोस्त ने हैरानी जताते हुए कहा कि मेरी भी शादी जब हुई तो मेरे और मेरी पत्नी के बीच घंटों बातें होती थीं. कौन सा ऐसा कपल है जो दिनभर में सिर्फ 10 मिनट बात करता है? राजा रघुवंशी के दोस्त राज कुलहारे ने आगे बताया कि सोनम के इतना कम समय देने के बाद भी राजा ने कभी शिकायत नहीं की. वह बहुत समझदार था, सोनम को समझता था. वह कहता था कि बिजी तो मैं भी रहता हूं, लेकिन मैं समय निकाल लेता हं. हो सकता है कि सोनम शादी के बाद चीजों को समझने लगे.
ड्रेस को लेकर हुई थी बहस
राज कुलहारे ने आगे बताया कि मैं जब राजा को शॉपिंग पर लेकर जाता था तब मैं उससे पूछता था कि क्या तुझे भाभी का कॉल नहीं आया? राजा कहता था कि यार वो ज्यादा बात नहीं करती. दोस्त ने कहा कि एक दूसरे को समझने के लिए समय देने की जरूरत होती है. पर सोनम कभी आगे से कॉल नहीं करती थी. राजा ही अपने तरफ से कॉल करता था. उसने अपनी पत्नी सोनम पर दबाव नहीं डाला. दोस्त राज कुलहारे ने आगे बताया कि एक बार ड्रेस को लेकर राजा और सोनम रघुवंशी के बीच बहस भी हुई थी.