उत्तर प्रदेश

जमीन विवाद में बेटे ने पिता को धमकाया, बरेली की घटना में दिखा हैवानियत

उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहपुरा चौधरी गांव से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां 70 साल के बुजुर्ग मुकद्दर को उनके ही बेटे और बहू ने जमीन अपने नाम कराने के दबाव में अमानवीय यातनाएं दीं. आरोप है कि बड़े बेटे शाकिर बेग और बहू रिहाना ने उन्हें रस्सी से बांधा, डंडों से पीटा और भूख लगने पर डॉगी की बची रोटी तक खिलाई. बुर्जुग पीड़ित ने एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की, जिसके बाद मामले में जांच के आदेश दिए गए. थाना पुलिस अब जांच कर रही है.

पीड़ित मुकद्दर का आरोप है कि वह पिछले छह महीने से बड़े बेटे के घर रह रहे थे. इस दौरान शाकिर, उसकी पत्नी रिहाना, बेटी लाइबा और बेटे इब्राहिम, साजिल लगातार जमीन अपने नाम कराने का दबाव बना रहा था. मना करने पर उन्हें खाना नहीं दिया जाता था. कई बार रस्सी से बांधकर डॉगी के पास बैठा दिया जाता था और डॉगी की झूठी रोटी खाने को मजबूर किया जाता था. मारपीट और अपमान से तंग आकर मुकद्दर आखिरकार अपने दूसरे बेटों के पास रहने चले गए.

पत्नी की मौत का भी लगाया आरोप

मुकद्दर ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि शाकिर पहले भी हिंसक व्यवहार कर चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि करीब छह साल पहले शाकिर ने उनकी पत्नी हमीदन के साथ मारपीट की थी. सीने पर लात मारने से उनकी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मुकद्दर का कहना है कि अब वही बेटा उन्हें भी जान से मारने की धमकी दे रहा है.

घर में घुसकर गला दबाने की कोशिश

बुजुर्ग के मुताबिक 8 दिसंबर को शाकिर, उसकी पत्नी रिहाना, बेटी लाइबा और दोनों बेटे उस घर पहुंचे, जहां मुकद्दर अपने छोटे बेटे शारिक के साथ रह रहे थे. आरोप है कि शाकिर ने घर में घुसते ही मुकद्दर के गले पर पैर रख दिया और जान से मारने की कोशिश की. शारिक ने बचाव किया तो उसे भी पीट दिया गया. जाते-जाते धमकी दी गई कि अगर जमीन उसके नाम नहीं की गई तो पूरे परिवार को झूठे मुकदमों में फंसा दिया जाएगा.

SSP ऑफिस पहुंचकर मांगी सुरक्षा

पीड़ित ने बताया कि शाकिर बेग आदतन झगड़ालू है और पहले भी कई लोगों को परेशान कर चुका है. उसके खिलाफ थाने में शिकायतें दर्ज है. कुछ समय पहले उसने छोटे बेटे के खिलाफ भी अपनी पत्नी और बेटी के जरिए झूठा केस दर्ज करा दिया था, जिससे परिवार पहले से ही डरा हुआ है. डरे-सहमे मुकद्दर शुक्रवार को अपने पांच बेटों के साथ SSP ऑफिस पहुंचे. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई और कहा कि अगर उनके साथ कोई घटना होती है तो इसके जिम्मेदार शाकिर बेग और उसका परिवार होगा. SSP ऑफिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच इज्जतनगर पुलिस को सौंप दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button