Games

शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान को हरवा दिया, जेसन होल्डर ने बनाया नया रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज ने जीता दूसरा T20

वेस्टइंडीज दौरे पर गई पाकिस्तान की टीम को दूसरे T20 में हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद दोनों टीमों के बीच 3 T20I की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ खड़ी हुई है. पाकिस्तान ने पहला T20 जीता था. लेकिन, अब सीरीज के दूसरे मुकाबले को वेस्टइंडीज ने 2 विकेट से जीता है. पाकिस्तान की हार और वेस्टइंडीज को मिली जीत में दो खिलाड़ियों की भूमिका अहम रही. एक मैच हरवाने वाले शाहीन अफरीदी की और दूसरा नया रिकॉर्ड सेट करने वाले जेसन होल्डर की.

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेला दूसरा T20 जितना रोचक रहा, उतना ही रोमांचक भी हुआ. ये मैच अपने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक चला. मतलब इसका फैसला मैच की आखिरी गेंद पर जाकर हुआ. पाकिस्तान से मिले 134 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में जीत के लिए 8 रन बनाने थे. रोमारियो शेफर्ड और जेसन होल्डर के क्रीज पर होते ये काम मुश्किल नहीं लग रहा था. लेकिव, स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पहली 3 गेंदों पर शेफर्ड का विकेट लेते हुए सिर्फ 2 रन दिए तो पाकिस्तान की जीत मुमकिन दिखने लगी.

शाहीन अफरीदी को नहीं फेकना चाहिए था वाइड, मैच हरवा दिया!

शाहीन अफरीदी ने ओवर की चौथी गेंद पर भी 1 रन दिए, जिसके बाद अंतिम 2 गेंदों पर वेस्टइंडीज को 5 रन बनाने रह गए. अब तक सबकुछ पाकिस्तान के लिहाज से सही चल रहा था. शाहीन अफरीदी उसे मैच जिताने वाले हीरो बनते नजर आने लगे थे. अपनी इस हीरोपंती को 5वीं गेंद पर भी सिंगल देकर उन्होंने और चरम पर पहुंचा दिया. लेकिन, वो कहते हैं ना कि अक्सर जो दिखता है वो होता नहीं. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ. आखिरी गेंद पर चौका ना पड़ जाए इस दबाव में शाहीन ने छठी गेंद वाइड फेंक दी. अब हुआ ये कि इस वाइड के तो रन वेस्टइंडीज को मिले ही. उसके बाद जो लीगल डिलीवरी शाहीन ने डाली उस पर जेसन होल्डर ने सही में चौका जड़ दिया. और, इस तरह पाकिस्तान जीता हुआ मैच हार गया.

जेसन होल्डर ने बनाया नया रिकॉर्ड

वैसे जेसन होल्डर सिर्फ शाहीन अफरीदी को चौका लगाने की वजह से ही दूसरे T20 में वेस्टइंडीज की जीत के हीरो नहीं बने. इस चौके के जरिए तो उन्होंने 10 गेंदों पर नाबाद 16 रन की पारी खेली ही. मगर जो उन्होंने पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान गेंद से नया रिकॉर्ड बनाया, वो और भी कमाल रहा. जेसन होल्डर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे T20 में 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए. इस शानदार परफॉर्मेन्स के साथ उन्होंने ना सिर्फ पाकिस्तान की कमर तोड़ी बल्कि वेस्टइंडीज के लिए ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्यादा 81 T20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए. ब्रावो ने 78 T20I विकेट लिए थे.

Related Articles

Back to top button