Blog
भिवानी स्थापना महोत्सव कार्यक्रम को लेकर दिया निमंत्रण
राम खिचड़ी के लिए जहरगिरी मठ ने उपलब्ध कराए चावल

भिवानी, (ब्यूरो): सांस्कृतिक मंच द्वारा 26फरवरी को मनाए जाने वाले भिवानी स्थापना महोत्सव के उपलक्ष्य में आज बाबा जहरगिरी मठ में जाकर श्रीमहंत डा. अशोक गिरी के नाम का कैलाश गिरी महाराज को निमंत्रण दिया। इस अवसर पर सामाजिक समरसता के लिए मंच के संस्थापक अध्यक्ष डा. बुद्धदेव आर्य, जगतनारायण भारद्वाज एवं चंद्रभान बलेचा को राम खिचड़ी से सहभोज करने हेतु मठ ने सर्वसमाज की ओर से सवा 5 किलो चावल उपलब्ध कराए। इसी प्रकार से एक अन्य आश्रम ने दाल उपलब्ध करवाई।