हल्द्वानी : लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार खास तैयारियां हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में यूनिक बूथ बनेंगे। नैनीताल जनपद की छह विधानसभा क्षेत्रों में बूथ चिह्नित हो चुके हैं। अलग-अलग वजहों से इन्हें खास का दर्जा दिया गया है।
कहीं, बुजुर्ग ज्यादा तो कहीं जनजातीय वर्ग से जुड़े मतदाता वोट देंगे। इसके अलावा सर्वाधिक ऊंचाई की वजह से भी बूथ को इस श्रेणी में रखा गया है।
लालकुआं में कुष्ठ रोड हाथीखाल में सबसे ज्यादा कुष्ठ रोगी मतदाता के तौर पर दर्ज हैं। भीमताल के प्राथमिक विद्यालय गौतापांगू को सबसे ज्यादा दूर होने के कारण यूनिक नाम दिया गया है।
सबसे ऊंचाई पर स्थित है यह बूथ
नैनीताल विधानसभा क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय ताड़ीखेत इस विधानसभा क्षेत्र से जुड़े बूथों में सबसे ऊंचाई पर स्थित है। इसके अलावा हल्द्वानी में बमौरी स्थित राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्ष चार में 43 बुजुर्ग और कालाढूंगी के प्राइमरी स्कूल पूरनपुर में 25 बुजुर्ग मतदाता होने के कारण बूथ को चयनित किया गया है।
वहीं, रामनगर के प्राइमरी स्कूल राजपुरा में 80 प्रतिशत से अधिक जनजातीय वर्ग के मतदाता होने के कारण यह भी यूनिक बूथ कहलाएगा।
जवाहर ज्योति व कमलुवागांजा में सखी बूथ
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में इंटर कालेज दौलिया हल्दूचौड़ के कक्ष संख्या एक, भीमताल में जिला परिषद डाक बंगला कक्ष एक, नैनीताल में नगरपालिका परिषद के नर्सरी विद्यालय के कक्ष एक, हल्द्वानी में प्राइमरी स्कूल जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा के कक्ष संख्या दो, कालाढूंगी में प्राइमरी स्कूल देवका कमलुवागांजा के कक्ष दो व रामनगर में लोनिवि कार्यालय के भवन में कक्षा संख्या दो को सखी बूथ बनाया जाएगा। यहां पीठासीन अधिकारी के अलावा मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय भी महिला होंगी।