Business

कभी रेड-कभी ग्रीन…गिरावट के बाद बाजार की सपाट शुरुआत, सबसे ज्यादा गिरे ये स्टॉक्स

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन कमजोरी देखने को मिल रही है. बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 155.94 अंक टूटकर 81,395.69 अंक पर खुला और 15 मिनट के अंदर सेंसेक्स 230 अंक तक नीचे चला गया. वहीं एनएसई निफ्टी 25.50 अंकों की कमजोरी के साथ 24,800 अंक पर खुला है. बाजार की सपाट शुरुआत हुई है. इस दौरान सबसे ज्यादा गिरावट सिगरेट बनाने वाली कंपनी ITC के शेयरों में दिखाई दे रही है.

सेंसेक्स निफ़्टी का हाल

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को शेयर मार्केट में कारोबार की सुस्त शुरुआत हुई. BSE Sensex अपने पिछले बंद 81,551.63 की तुलना में फिसलकर 81,457.61 पर खुला और कुछ ही देर में तेज गिरावट लेकर 81,351.31 तक फिसल गया. लेकिन कुछ मिनटों के कारोबार के दौरान ही ये रिकवरी मोड में नजर आने लगा था और उछलकर 81,613.36 के लेवल पर पहुंच गया था.

वहीं खबर लिखे जाने तक ये फिर 225 अंक की गिरावट के साथ 81,326 पर ट्रेड कर रहा था. सेंसेक्स की तरह निफ्टी ने भी हैरान किया और ये 24,832.50 पर ओपन होने के बाद पहले 24,765 तक फिसला, फिर 24,864 तक चढ़ा और खबर लिखे जाने तक ये फिर रेड जोन में आ गया था.

सबसे ज्यादा गिरे ये स्टॉक्स

अगर तेजी और मंदी वाले शेयरों पर नजर डालें तो इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, एयरटेल, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी में तेजी है. वहीं गिरने वाले शेयरों में आईटीसी, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा, टाइटन शामिल हैं.

बीते दिन भी गिरा था बाजार

मुनाफावसूली के चलते मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 624.82 अंक की गिरावट के साथ 81,551.63 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 174.95 अंक की गिरावट के साथ 24,826.20 अंक पर बंद हुआ था. एक्सपर्ट के अनुसार, आज अप्रैल महीने के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े और शुक्रवार को मार्च तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ें जारी होंगे. इन महत्वपूर्ण आंकड़ों पर निवेशकों की नजर रहेगी.

सबसे ज्यादा गिरे ITC के शेयर

बाजार में उतार चढ़ाव के बीच सबसे ज्यादा आईटीसी के शेयर को नुकसान हुआ है और ये धड़ाम से गिर गए और बीएसई पर 4.33 फीसदी टूटकर 415.10 रुपये पर आ गए. निचले स्तर पर रिकवरी के चलते फिलहाल यह 3.13 फीसदी की गिरावट के साथ 420.30 रुपये पर है। यह ब्लॉक डील करीब 136 करोड़ डॉलर (करीब 11600 करोड़ रुपये) की है.

जानकारी के मुताबिक बीएटी की योजना इस बार 2.3 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की है. यह बिकवाली ब्लॉक डील के जरिए होगी. इसे लेकर निवेश बैंक सिटी बैंक और गोल्डमैन सैक्स काम कर रहे हैं. एक और सूत्र ने बताया कि इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर 400 रुपये है.

इन शेयरों में आई तेजी

उतार-चढ़ाव भरे बाजार में तेज शुरुआत करने वाले शेयरों की बात करें तो Glaxo Share (3%), Bharti Hexa Share (2.50%), StarHealth Share (2%), Nykaa Share (1.80%), JSW Infra Share (1.70%), Suzlon Share (1.40%) की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था. तो वहीं स्मॉलकैप में शामिल RELTD Share (19.98%), PreCam Share (12%), ITI Share (8%) और Fusion Share (6.80%) की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा था.

Related Articles

Back to top button