मनोरंजन

कोई नाग-नागिन, तो कोई भेड़िया… वो 7 फिल्में, जो KHANS-रणबीर कपूर के रिकॉर्ड को धुआं-धुआं कर देंगी!

1. नागजिला: कार्तिक आर्यन के खाते में इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘नागजिला’ का मोशन पोस्टर आया. यह पिक्चर 14 अगस्त, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में वो इच्छादारी नाग बनने वाले हैं, जिसके लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. दरअसल मोशन पोस्टर में उनका बैक लुक दिखा था. जल्द फिल्म का काम शुरू करेंगे. (AI)

2. भेड़िया 2: दरअसल कार्तिक आर्यन की ‘नागजिला’ का वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया 2’ से क्लैश होने वाला था. लेकिन बाद में पता लगा कि रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है. मैडॉक फिल्म्स की इस पिक्चर के पहले पार्ट को काफी प्यार मिला था. अब वरुण एक बार फिर भेड़िया बने दिखेंगे.

3.नागिन: ‘स्त्री 2’ से 800 करोड़ छापने के बाद श्रद्धा कपूर नागिन बनने के लिए तैयार हैं. जी हां, वो निखिल द्विवेदी की फिल्म में काम करेंगी, जिसकी जानकारी प्रोड्यूसर ने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी. उन्होंने एक स्क्रिप्ट शेयर लिखा था-एपिक टेल ऑफ लव एंड सैक्रिफाइस. दरअसल इस पिक्चर के लिए श्रद्धा भी काफी एक्साइटेड हैं. (AI)

4.थामा: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म इसी साल रिलीज होगी. जिसका काफी काम कंप्लीट हो चुका है. वहीं थोड़ा बहुत रह गया है. हाल ही में मिड डे की रिपोर्ट से पता लगा था कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ‘थामा’ में वैम्पायर बनेंगे. उनका लुक और किरदार बेहद खूंखार होने वाला है.

5. राजा साब: साउथ सुपरस्टार प्रभास इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म पर काम कर रहे हैं. उनकी ‘राजा साब’ पहले इसी साल 10 अप्रैल को आने वाली थी. लेकिन फिर मारुति की फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया. ऐसी खबरें हैं कि वो फिल्म में ट्रिपल रोल में दिखने वाले हैं, जिसमें भूत बनकर हॉरर कॉमेडी में तड़का लगाएंगे. फैन्स उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

6. चामुंडा: दिनेश विजन अपनी सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘चामुंडा’ पर बड़ा दांव लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसी भी चर्चा थी कि शाहरुख खान को भी फिल्म ऑफर हुई थी, पर उन्होंने रिजेक्ट कर दी. फिल्म में आलिया भट्ट को चामुंडा के रोल में उतारा जाएगा, जिसका कॉन्सेप्ट एक्ट्रेस को पसंद आया है.

7. शक्ति शालिनी: मैडॉक फिल्म्स वालों ने शक्ति शालिनी फिल्म के लिए कियारा आडवाणी को लॉक किया है. वो इस वक्त प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मैटरनिटी लीव पर चली जाएंगी. ऐसी उम्मीद है कि वो आने के बाद पिक्चर पर काम करेंगी. वो फिल्म में स्ट्रॉन्ग फीमेल लीड का रोल करती दिखेंगी.

Related Articles

Back to top button