समाज की तरक्की के लिए एकजुटता जरूरी: डाबला
कोसली, (ब्यूरो): किसी भी समाज की तरक्की के लिए एकजुटता होना जरूरी है। संगठन में ही शक्ति है। संगठित रहकर ही हम आगे बढ़ सकते है। यह विचार धानक समाज के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश डाबला ने उनसें मिलने आए समाज के एक प्रतिनिधि मंडल से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा हम आरक्षण को लेकर निश्चिंत रहते हैं कि हमे सरकारी सेवाओ में आसानी से स्थान मिल जाएगा। हमे इस भावना को त्यागना होगा और मेहनत के बल पर सरकारी सेवाओं में अपना स्थान बनाना होगा।उन्होंने कहा धानक समाज को जागरूक करने के लिए रेवाड़ी जिला में समाज का एक प्रतिनिधि मंडल हर गांव का दौरा कर समाज को एकजुट करने का काम करेगा इसकी शुरुआत आज से हो गई है और यह अभियान लगातार चलता रहेगा। उन्होंने कहा उसके बाद रेवाड़ी जिला धानक समाज की टेलीफोन की डायरेक्टरी का विमोचन भी किया जाएगा। इसमें रेवाड़ी जिला के लगभग 412 गावों के मौजिज व्यक्तयों के फोन नम्बर होंगे। यह समाज बंधुओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने कहा कि अनवरत मेहनत, लग्न ओर लगातार चलते रहने से सफलता मिलती है। कभी निराश नहीं होना चाहिए। कठिन परिश्रम और मेहनत से समाज को जोडऩे व आगे बढऩे में सफलता मिलेगी।इसलिए आपस मे मिलजुलकर कार्य करे और आगे बढ़े। इस अवसर पर प्रधान विजय सिंह इन्दौरा, लेक्चरर दयाराम मोरवाल, संदीप सोलंकी कवाली, रविकुमार इन्दौरा, रामौतार पचेरवाल आदि समाज के नेता उपस्थित रहे।




