उत्तराखंड

श्री केदारनाथ धाम तक पैदल मार्ग से हटाई जा रही बर्फ

रूद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम की आगामी यात्रा 10 मई से शुरू होने जा रही है,यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारियों को यात्रा शुरू होने से पहले सभी तैयारियां एवं व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

वहीँ अधिशासी अभियंता डीडीएमए विनय झिंक्वाण ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में केदारनाथ यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया,जिसमें बर्फ हटाने के लिए लगभग 95 श्रमिक तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों द्वारा रास्तो में आये भारी ग्लेशियरों को काटते हुए मार्ग से बर्फ हटा दीं गईं है, अभी भी मार्ग को साफ किया जा रहा है,इसके बाद केदारनाथ धाम में आवश्यक सेवाओ के लिए घोड़े-खच्चरों सहित आवागमन सुचारू हो जाएगा।

जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने पूरे मार्ग का जमीनी जायजा लिया और कहा कि अगर मौसम आगे सही रहा तो जल्द ही केदारनाथ धाम में जिला प्रशासन की टीमों द्वारा सभी व्यवस्थाओं को यात्रा शुरू होने से पहले ठीक कर लिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button