बिहार

कटिहार के मदरसे को सांपों ने बनाया घर, दो दिन से लगातार निकल रहे… खौफ ऐसा कि एक हफ्ते के लिए बंद हुआ मदरसा

बिहार के कटिहार जिले में मौजूद सरकारी मदरसा को सांपों ने अपना घर बनाया हुआ है. मामला बारसोई प्रखंड के लगुवा-दासग्राम पंचायत में मौजूद इस्लामिया मदरसा का है. इस मदरसे में दो दिन के भीतर एक दर्जन से भी ज्यादा जहरीले सांप निकाल जा चुके हैं. इसके चलते मदरसा को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है.

लगातार सांपों के निकलने से मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों और मदरसा प्रशासन के लोग बेहद डरे हुए हैं. दहशत के मारे कई बच्चों ने मदरसा आना बंद कर दिया है. गुरुवार के दिन भी मदरसे से सांपों के निकलने का सिलसिला जारी रहा. गुरुवार को मदरसे के क्लासरुम में गेहुंवन सांप देखा गया.

मौलवी का ने क्या कहा?

मदरसा के हेड मौलवी ने बताया कि बुधवार से लेकर अब तक मदरसा में लगभग एक दर्जन से ज्यादा जहरीले सांप निकल चुके हैं. उन्होंने बचाया कि इन सांपो को पकड़ने के लिए पश्चिम बंगाल से सपेरों को बुलाया गया, जिसके बाद उन्होंने सांपो को बाहर निकाला. हालांकि सांपों के निकलने का सिलसिला अभी भी जारी है. उन्होंने बताया कि मदरसे से निकलने वाले सांप गेहूंवन हैं. ये सांप बहुत ही जहरीले होते हैं. अगर किसी को यह सांप काट ले तो उसका बचना मुश्किल है. लगातार सांपों के निकलने की घटना से हर कोई डरा हुआ है.

परिजन का क्या है कहना?

इस मामले के बाद छात्रों के परिजन ने कहा कि मदरसे की हालत जरजर हो चुकी है. क्लासरूम की पर्श पूरी तरह टूटी हुई है. दिवालों की हालत भी खराब है. उन्होंने शिक्षा विभाग से बिना किसी देरी के मदरसे की पूरी तरह से साफ-सफाई कराने और कमरों की जरजर हालत सुधारने की मांग की है. उनका कहना है कि टूटी फर्श और दिवारों के दरार सांपों के लिए रहने के लिए उपयुक्त होता है. ये सांप उन्हीं दरारों से बाहर आ रहे है. ऐसे में अगर इसकी मरम्मत हो जाये तो इस तरह के मामले पर लगाम लगाया जा सकता है.

एक हफ्ते के लिए मदरसा बंद

इस मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद ने बताया कि बच्चों एवं परिवार के दहशत और सबकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मदरसे को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि साफ-सफाई कराने और स्थिति के सामान्य होने पर मदरसे को खोला जाएगा.

Related Articles

Back to top button