भारी मात्रा में गौ मांस के साथ तस्कर गिरफ्तार
जसपुर: खबर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली से है जंहा जसपुर पुलिस ने देर रात मोहल्ला पट्टी चौहान में गस्त के दौरान एक अर्टिगा कार से 100 किलो प्रतिबंधित गौ मांस बरामद किया है जिसमे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए है फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
आपको बता दे आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में नशे अवेद्ध शाश्त्रो गोकशी आदि आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चालाया जा रहा है उसी क्रम में जसपुर के मोहल्ला पट्टी चौहान में गस्त के दौरान पुलिस ने एक अर्टिगा कार UK 18 A 0237 से 100 किलो गौ मांस और एक आरोपी हफीज पुत्र सफीक निवासी मोहल्ला पट्टी चौहान को गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए है जिनकी तलाश जारी है जिनके खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है वंही क्षेत्राधिकारी अनुषा बडोला ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर लगातार चैकिंग चल रही है जिसमे एक गाड़ी से 100 किलो गौ मांस पकड़ा गया है साथ ही गाड़ी भी बरामद करली है और मौके से दो आरोपी फरार है जिसमे एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दविश दी जाएगी ओर आगे की कार्यवाही की जाएगी.