ग्वालियर: फॉर्च्यूनर-ट्रॉली की भिड़ंत में 5 की मौत, गाड़ी काटकर निकाले गए शव

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई. ये दर्दनाक हादसा ग्वालियर-झांसी हाइवे पर मालवा कॉलेज के सामने रविवार सुबह 6:35 बजे हुआ.
तेज रफ्तार होने के कारण ड्राइवर, कार को नियंत्रित नहीं कर सका और कार पीछे से ट्रॉली में घुस गई. शव कार और ट्रॉली के बीच बुरी तरह फंसे हुए थे. पुलिस और स्थानीय निवासियों ने कटर मशीन की मदद से गाड़ी को काटकर शवों को बाहर निकाला.
मृतकों की हुई पहचान
सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे में मृत युवकों में से दो की पहचान हो चुकी है.
1.क्षितिज उर्फ प्रिंस राजावत
2.कौशल भदोरिया
3.आदित्य प्रताप सिंह जादौन
4.अभिमन्यु सिंह
5.शिवम राजपुरोहित
पांचों युवक ग्वालियर के डीडी नगर के रहने वाले थे. मौके पर पुलिस व प्रशासनिक टीम पहुंच कर जांच में जुटी हुई है. हाईवे पर कुछ देर तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही, जिसे बाद में सामान्य किया गया.
मामले में क्या बोली पुलिस?
पुलिस के मुताबिक, कार झांसी की ओर से आ रही थी. सिकरौदा चौराहा से आगे निकली थी तभी रेत से भरा ट्रैक्टर और ट्राली उसके सामने आ गई. कार तेज रफ्तार में थी, अचानक ट्रैक्टर ट्राली के सामने आने पर कार का चालक गाड़ी पर कंट्रोल नहीं कर पाया और कार ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई. पुलिस की मानें तो कार के एयरबैग खुलकर फट गए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा कि कार की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास होगी. साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार से शराब की खाली बोतल और खाली डिस्पोजेबल गिलास भी मिले हैं.




